झाँसी11सितम्बर*यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री ने मऊरानीपुर संगीत सम्मेलन का फीता काट कर किया शुभारंभ।
झांसी 11 सितंबर। मऊरानीपुर नगरपालिका द्वारा संचालित किए जा रहे प्रांतीय मेला जल विहार महोत्सव में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री व निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहरलाल पंत ने फीता काट कर संगीत सम्मेलन का शुभारंभ किया। केबिनेट मंत्री ने मऊरानीपुर के लठाटोर महाराज की जयकारा लगाते हुए मोदी, योगी सरकार की जमकर तारीफ करते हुए उपलब्धियां गिनाई। वहीं संगीत सम्मेलन की एंकर चिस्टीना ने मंच को संभालते हुए अपनी प्रतुतिया लोगो की बीच रखी। सिंगर लक्ष्मी सिंह अपनी प्रतुति में हर हर संभू, लैला में लैला, धूम मचाले धूम ,मुझे नौलखा मंगा ले ओ, ऐसी दीवानगी में गीत गाकर पूरी रात्रि लोगों का मनोबल बढ़ाया, वहीं सिंगर सुरेन्द्र झाँ के द्वारा देवा श्री गणेशा देवा श्री गणेशा,गुलाबी आंखे,जो राम को लाए है हम उनको लायेंगे,तेरी जलक को सरकिली श्री वली संगीत गाकर लोगों का पूरी रात्रि एक से बड़ कर एक संगीत प्रस्तुत किए और गानों पर नित्य प्रस्तुत किए गए।आभार राजेश विलाटिया व राजेश उर्फ राजू राय ने किया।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*