झाँसी11सितम्बर*अल्पवर्षा से खराब हुई खरीफ फसलों का सर्वे करते मऊरानीपुर तहसील कर्मी
झांसी 11 सितंबर । पहले कम वारिस फिर सूखा के चलते नष्ट हुई खरीफ फसलों का मऊरानीपुर तहसील प्रशासन द्वारा क्षेत्र के ग्रामों के किसानों के खेतों का प्लाट टू प्लाट सर्वे तहसील द्वारा गठित संयुक्त टीमों द्वारा युद्धस्तर पर किया जाने लगा है। वही क्षेत्र के किसानों का कहना है कि फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर बीस दिन पूर्व शिकायतें दर्ज कराई गई थी कि मौसमी वारिस का पानी खेतों में भरे रहने से उर्द, मूंग, मूंगफली, तिल आदि फसलों का संबंधित बीमा कंपनी ने निरीक्षण करना अभी तक क्षेत्र में शुरू नही किया है। जबकि किसान अगली रबी की फसल बोने की तैयारी के चलते सूखा से खराब हुई फसलों की जुताई भखराई कर खेत खाली करने में लग गये है। किसानों ने बताया कि अगले माह से रबी की फसलों की बौनी होनी शुरू हो जायेंगी। जिस से संबंधित बीमा क्लेम कंपनी से क्षेत्र के किसानों ने तहसील स्तरीय टीम के साथ ही नष्ट हुई फसलों का सर्वे एक साथ किए जाने की मांग की है। रविवार को मऊरानीपुर राजस्व विभाग के हल्का लेखपाल हरिश्चंद्र राजपूत एवं कृषि विभाग के बीटीएम हनुमत सिंह रैकवार ने ग्राम पंचायत खिलारा, बसरिया, पठा, हरपुरा व बिरगुआ के लेखपाल दीनदयाल ने कंदौरा, बिरगुआं, भानपुरा, खकौरा, घाटकोटरा आदि ग्रामों के किसानों के साथ टीम के सदस्यों ने खेतों पर पहुंचकर उर्द, मूंग, मूंगफली, तिल आदि खरीफ फसलों का प्लाट टू प्लाट सर्वे करते हुए बताया कि अल्प वर्षा तथा सूखा के चलते उर्द, मूंग की फसलों में फूल तथा फल नही लग पाये है। वही पूरे मानसून भर कम वर्षा के चलते मूंगफली, तिल की फसलों की वृद्धि रुक जाने से बोई गई खरीफ फसलों में सर्वाधिक नुकसान हुआ है। सर्वे टीम के साथ बसरिया के किसान करन सिंह पटेल, प्रधान रोहित सिंह पटेल, खिलारा के फिरु राजपूत, हरिश्चंद्र द्विवेदी, राजेन्द्र मिश्रा, बृजेश कुमार, सुरेन्द्र द्विवेदी, संदीप मिश्रा, घनश्याम राजपूत, खरगाई पाल, अमरे कुशवाहा, मुकुंदीलाल अहिरवार, कदौरा के देवप्रकाश अहिरवार, देवी आदि साथ रहे।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी यूपी आजतक मऊरानीपुर झांसी।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें