झाँसी08सितम्बर*भजन संध्या में संजू बघेल ने समा बांधा,सारी रात भजनों का आनंद लिया
रानीपुर झांसी
मेला जलविहार महोत्सव के प्रथम दिन रात्रि में मेला ग्राउंड के मंच पर भजन संध्या का आयोजन संपन्न हुआ जिस के मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य रहे कार्यक्रम में बुंदेलखंड की मशहूर गायिका संजू बघेल ने सारी रात भजन गाकर जनता को आनंदित किया कार्यक्रम के पूर्व में आयोजकों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया संजू बघेल द्वारा गाए गए भजन भोला नहीं माने मचल गए नचने को आल्हा गायन के माध्यम से मां शारदा वाली माता की महिमा का बखान किया इसके अतिरिक्त हनुमान जी कृष्णा एवं राधा जीके भजन गाए गए कार्यक्रम की आयोजक मुकेश राय तथा संचालन मुस्तफा खां ने किया भजन संध्या में ओम प्रकाश गुप्ता भैया जी राम मनोहर वेद गुलाब चंद तिवारी काशीराम जकारिया शालिग्राम आर्य दीपक खरे हीरालाल खोईया मदन चंद्र राय कमलदीप राय हर प्रसाद कुशवाहा पत्रकार के के गुप्ता जगदीश दीक्षित राजाराम कुशवाहा चंद्रप्रकाश इटालिया
More Stories
अयोध्या7जुलाई25*रूदौली विधायक ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में किया वृक्षारोपण
हरदोई7जुलाई25*दिनदहाड़े फायरिंग से दहला पिहानी का महमूदपुर सरैया गांव, 07 घायल*
लखनऊ7जुलाई25*गोमतीनगर, फन मॉल के बाहर महिला कार चालक ने युवक को मारी टक्कर – हालत नाजुक