झाँसी05अप्रैल24*स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षा की अलख जगाने के लिए छात्र, छात्राओं व अध्यापकों ने संयुक्त रूप से रैली निकाली।
मऊरानीपुर । कंपोजिट विद्यालय नई बसरिया में शुक्रवार को स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत शिक्षा की अलख जगाने के लिए स्टलोगन लिखे नारों के साथ छात्र, छात्राओं व अध्यापकों ने संयुक्त रूप से रैली निकालकर अभिभावकों से अपने अपने नौनिहालों को सरकारी स्कूल में दाखिला कराने के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापक माधव प्रसाद मिश्रा, योगेन्द्र द्विवेदी, सतीश चंद्र, मुहम्मद इस्रायल, राकेश कुमार निर्मोही, सुष्मिता त्रिपाठी, अश्रुति शर्मा, शिक्षामित्र मिहीलाल अहिरवार, मनीषा खरे मौजूद रहे।
मऊरानीपुर । ग्राम पंचायत खिलारा में भण्डरा के नाम से बने बिजली उप घर से क्षेत्र के तीन दर्जन से ग्रामों में सप्लाई की जाती है। लेकिन शुक्रवार दोपहर बारह बजे से पावर हाउस में लगी बिजली की मशीनों में अचानक खराबी आ जाने के कारण से रात्रि साढ़े आठ बजे तक बिजली बनी रहने से क्षेत्रवासी अंधेरे में रहने के अलावा रोजमर्रा के का प्रभावित बने रहे। वही समाचार लिखे जाने तक मशीन में आई खराबी को ठीक करने का काम जारी बना हुआ था।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*