झाँसी02मई2024*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर झाँसी की प्रमुख खबरें
[02/05, 8:35 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी, मऊरानीपुर 02 मई 2024 एक महीने बाद भी नामजद आरोपी को मऊरानीपुर पुलिस नही कर रही है गिरफ्तार। मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सूदूरवर्ती ग्राम पंचायत बख्तर निवासी राघवेंद्र रिछारिया पुत्र रामाधीन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि 10 मार्च को मेरे पुत्र के खिलाफ ग्राम के ही एक महिला एवं एक व्यक्ति ने योजनाबद्ध तरीके से घर आकर कहा कि तुम्हारा लड़का कहा है तब पुत्र अजय आ गया उसे झांसे में लेकर पुत्र से लिए गए रुपयों को वापस करने का झांसा देकर साथ ले गए लेकिन देर तक वापिस नही लौटने पर अपने चाचा को वहां भेजा तो देखा गया कि यहां पुलिस पहुंची हुई है तथा मेरा पुत्र अजय मृतक अवस्था में पड़ा हुआ है। जिसके घर से साथ ले जाने वालों ने मिलकर लड़के की हत्या की है। जिसका शिकायती पत्र संबंधित कोतवाली पुलिस को दिया। लेकिन मामला दर्ज नही किया गया। 31 मार्च को पुनः एक प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया गया जिसमें आरोपी सुनीता पत्नी खेमचंद अहिरवार एवं रमेश चंद्र मिश्रा पुत्र सुनूं के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज किया गया लेकिन उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी एक माह बाद भी पुलिस नही कर रही है और न ही मुकदमे की विवेचना विवेचक द्वारा की जा रही है। भेजे गए पत्र में मामले की विवेचना के साथ आरोपियों को गिरफतार करने की मांग की गई है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
[02/05, 8:43 pm] Surendra Dube Mauran: झांसी मऊरानीपुर 02 मई 2024। स्वामी देवानंद इंटर कॉलेज भण्डरा के प्राचार्य श्रीकांत खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि हाईस्कूल का वार्षिक फल 96 तथा इंटरमीडिएट का 76 फीसदी वार्षिक परीक्षा परिणाम रहा है। वही उन्होंने बताया कि विद्यालय में नवीन प्रवेश प्रारंभ हो चुके है जिससे इच्छुक विद्यार्थी कार्यलय समय में आकर अपना पंजीकरण कर सकते है।
संवाददाता सुरेन्द्र द्विवेदी खिलारा यूपी आज तक झांसी।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण