जौनपुर5अक्टूबर24*जौनपुर जिले की इंटर की टॉपर छात्रा बनी डीएम*
जौनपुर। यूपी बोर्ड के इस वर्ष की इंटर टॉपर छात्रा आज डीएम बनकर जनता की समस्याएं सुनी। वह जिलाधिकारी की कुर्शी पर बैठकर जन समस्याओं का निस्तारण भी की। उसने बताया कि सबसे अधिक मामले जमीनी विवाद के आये है।
यह छात्रा सेजल गुप्ता इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है उसके बाद आईएएस बनना चाहती है।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर महिलाओं बच्चो का सुरक्षा, सम्मान व स्वलम्बन बनाने के क्रम में आज जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में कुटीर चक्के इंटर कॉलेज की छात्रा सेजल गुप्ता को डीएम बनाया। सेजल डीएम की कुर्शी बैठकर जनता की समस्याओं को सुनी और निस्तारण भी की। छात्रा को डीएम की कुर्शी पर बैठा देख तमाम फरियादी हतप्रभ दिखे।
सेजल ने बताया कि सबसे अधिक मामले जमीन पर बाउंड्रीवाल कराने के आये है । सेजल इंजीनियरिंग की तैयारी कर रही है उसके बाद वह आईएसएस अधिकारी बनने के लिए प्रयास करेगी ।
जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का साफ निर्देश है कि महिलाओं बच्चो का सुरक्षा, सम्मान व स्वलम्बन हो आज इसी क्रम में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षा में जिले की टॉपर सेजल को डीएम नामित किया गया है ।
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण