जौनपुर15अप्रैल24* धनंजय सिंह की पत्नी बीएसपी से चुनाव लड़ सकती हैं,
जौनपुर से श्रीकला बीएसपी प्रत्याशी हो सकती हैं।बीएसपी के जिलाध्यक्ष ने मीटिंग में ऐलान किया।BSP की मीटिंग में जिलाध्यक्ष ने पदाधिकारियों को बताया।धनंजय सिंह एक्सटॉर्शन के मामले में सजायाफ्ता हैं, जेल में हैं,धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला चुनाव लड़ेंगी।श्रीकला अभी जौनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष हैं।जौनपुर में चुनाव बेहद दिलचस्प हुआ।,बीजेपी से कृपा शंकर सिंह चुनाव मैदान हैं।सपा ने बाबूसिंह कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है।अब BSP से धनंजय की पत्नी श्रीकला प्रत्याशी होंगी।।
More Stories
*कानपुर देहात 30 जुलाई 2025*जिला कारागार कानपुर देहात का निरीक्षण किया गया।
रोहतास30जुलाई25*शिव गांधी की सवालों को अस्पष्ट जवाब नहीं दे सके प्रशान्त किशोर*
कानपुर नगर30जुलाई25*मा० कांशीराम चिकित्सालय में इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का उद्घाटन*