जोधपुर30अप्रैल*लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव और लायंस क्लब महावीर द्वारा 40 परिवारों को एक एक बड़ी मटकियां दी गई
गर्मी अधिक होने की वजह से जहां आम आदमी त्रस्त है उसमे झुक्की झोपड़ी में रहने वाले लोगों का बहुत बुरा हाल है बहुत परेशान रहते है ये लोग आज लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव और लायंस क्लब महावीर द्वारा 40 परिवारों को एक एक बड़ी मटकियां दी गई जिसकी कीमत 150 है जिसमे दीप्ति जालानी जी दीपक जालानी जी विमल सेठ सुहाग चक्रवती उषा गर्ग मंजू बुनकर संतोष बुनकर हर्षिता परवानी चेतना काव्या गोविंदरामनानी का सहयोग रहा कुछ जगह मूक पक्षियों के लिए परिंडे भी दिए गए क्लब्स अध्यक्ष और सलाहकार उषा गर्ग ने बताया हमारा क्लब छोटे छोटे ही सेवाकार्य करके लोगों तक पहुंचता है और इसको करने से हमारे दिल को सुकून मिलता है सभी से आग्रह है इस भयंकर गर्मी में लोगों के लिए कुछ न कुछ अवश्य करे

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*