जोधपुर29सितम्बर*मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब एमएस ने शिवगंज में किया धमाका*
*नगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में पेवेलियन मैदान में आयोजित काबा कप के फाइनल में मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब एमएस ने जोधपुर अकादमी को 2-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में शिंवि संयम लोढ़ा ने भाग लिया! मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब एम एस vs जोधपुर अकादमी के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब एमएस ने 2-0 से फाइनल मैच जीत लिया मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब की ओर से सेमीफाइनल मैच में ,यशवर्धन और हर्ष ने एक-एक गोल किया फाइनल मैच में हर्ष ने 2 गोल किए! मारवाड़ स्पोर्ट्स क्लब के गोलकीपर को बेस्ट प्लेयर दिया गया ! टीम – यशवर्धन सिंह (कप्तान), लक्ष्य मंडा, रोहित कुमार, आकाश कुमार, जयेश, हर्ष , श्रेय सुराणा, तौसीफ शेरानी, तरुण कुमार, हिमांशु, नावेद, पुष्पेंद्र, अनिल, साहिल, देवांशु, प्रवीण टीम के कोच सुरेंद्र सिंह बिका, रामनिवास चौधरी, दिनेश आचार्य थे!*
*प्रिय मित्र रिपोर्टर – बबलू खान*
More Stories
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा15अक्टूबर25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*