October 27, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर29जनवरी2023*101 महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया!

जोधपुर29जनवरी2023*101 महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया!

जोधपुर29जनवरी2023*101 महिला प्रतिभाओं का सम्मान किया गया!

मेरी भावनायें सेवा संस्थान की ओर से यश मिश्रा ने बताया कि रोटरी क्लब जोधपुर में दिनांक 29/1/23 को दोपहर 1 बजे से 101 आदिवासी, गरीब, पिछड़े, दलित, अनुसूचित जनजाति व जनजाति की प्रतिभावान महिला व बच्चियों जिन्होंने 12वी कक्षा, विश्विद्यालय, खोज परीक्षा के विजेता, राष्ट्रीय एवं अंतरास्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व नवचयनित कर्मचारियों को सावित्री बाई फुले शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरुस्कार से सम्मानित किया गया! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती पूर्णिमा गौड़ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर जिला, विशिष्ट अतिथि राजीव बलानी, गौत्तम राकावंत, बद्रीनारायण हर्ष, एडवोकेट संजीव व्यास, सुनील ओझा व पवन मिश्रा रहे!
कार्यक्रम में लाछो कुमारी, अरुणा कुमारी को सब इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त होने, धापू, संजना राठौड़, दीपिका, खुसबू, टीकम, लीला, सुंदर, जया, नमिता प्रजापत, उमा सोलंकी, शबनम, भावना, पूजा, अंकित पुरोहित, जय गोपाल पुरोहित, प्रदीप सोनी, प्रियंका सिंह, अतीक सिद्धकी आदि प्रतिभाओं को माला, प्रशस्ति पत्र व मोमेंट भेट कर सम्मानित किया गया!
कार्यक्रम में कमलेश तवँर, भगीरथ सर्वा, जितेंद्र सिंह, अनिता मरहट, घनश्याम, , महेश, अविनाश आदि ने सहयोग किया! मंच संचालन एंकर अरुण सिंह चौहान ने किया! कार्यक्रम के अंत में प्रदेशाध्यक्ष पवन मिश्रा ने सबको धन्यवाद ज्ञापित किया!

Taza Khabar