October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर28फरवरी*समाजसेवी स्वर्गीय राजेंद्र गहलोत उर्फ राजा साहब की चतुर्थ पुण्यतिथि में सेवा का लगा अंबार

जोधपुर28फरवरी*समाजसेवी स्वर्गीय राजेंद्र गहलोत उर्फ राजा साहब की चतुर्थ पुण्यतिथि में सेवा का लगा अंबार

जोधपुर28फरवरी*समाजसेवी स्वर्गीय राजेंद्र गहलोत उर्फ राजा साहब की चतुर्थ पुण्यतिथि में सेवा का लगा अंबार

स्वर्गीय राजेंद्र गहलोत जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी बेटी समाज सेविका अनीता परिहार द्वारा अहलावत गार्डन मंडोर रोड पर विशाल रक्तदान शिविर निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण एवं होम्योपैथिक मेडिकल कैंप और कार्यकर्ताओं का सम्मान रखा गया कार्यक्रम संयोजिका अनीता परिहार ने बताया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यमंत्री पशुधन विकास बोर्ड श्रीमान राजेंद्र जी सोलंकी थे और संत बड़ा रामद्वारा के संत मनोहर दास महाराज शहर विधायक मनीषा पवार बाल संरक्षण विभाग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल जिलाध्यक्ष कुलदीप गहलोत गहलोत वरिष्ठ कांग्रेसी निर्मला देवड़ा वरिष्ठ कांग्रेसी उषा गर्ग दीपिका जैन सत्यनारायण जी गौड रेखा वर्मा मुकेश जी एसबीआई अंजूला रोपिया पार्षद‌ लायस मंडोर के अध्यक्ष मिश्रीलाल जी वेस्ट के अध्यक्ष लायंस क्लब के जगदीश सोनी जी जी डॉक्टर एलसी गोयल सभी ने सेवा के भाव से यह कार्यक्रम किया और भजन संध्या फाग उत्सव का भी आयोजन किया गया कार्यक्रम आयोजक अनीता परिहार और मुकेश जी ने बताया कि यह उनके पिता स्वर्गीय राजेंद्र जी गहलोत की पुण्यतिथि में जैसे वह चाहते थे सेवा कार्य किए गए और और वर्ष पर्यन्त किए जाते हैं सेवाकार्य उनके द्वारा लेकिन हर पुण्यतिथि में इस तरह से सेवाकार्य विधिवत होते रहेंगे और राजसीको के मंत्री राज मंत्री राजेंद्र सिंह सोलंकी जी ने भी अनीता परिहार के काम में उनको सराहना की और आरती मंगलानी और लता धनकानी जागृति इस्नानी यति महाराज सभी ने बहुत ही लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी और सभी का पुरुषों का साफा माला से और महिलाओं का शॉल द्वारा स्वागत किया गया इसमें मंडोर मंडी अध्यक्ष
कीर्ति भील जिलाध्यक्ष अल्प एंड पिछड़ा विभाग श्री नरेन्द्र शर्मा मयंक देवड़ा पार्षद सुमन जगदीश जी पवार ओम कुमारी जी गहलोत ने भी राजेंद्र गहलोत जी को श्रद्धांजलि दी

Taza Khabar