January 21, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर26दिसम्बर*कांग्रेस सेवा दल का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया*

जोधपुर26दिसम्बर*कांग्रेस सेवा दल का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया*

जोधपुर26दिसम्बर*कांग्रेस सेवा दल का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया*

रिपोर्टर चेतन चौहान जोधपुर से
जोधपुर 26 दिसंबर जोधपुर कांग्रेस सेवा दल ने आज भारतीय कांग्रेस सेवा दल का स्थापना दिवस कार्यक्रम मेघ वाटिका में उत्साह पूर्वक मनाया। यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम के गायन से हुई इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बाबूलाल पवार ने की कार्यक्रम के अध्यक्ष बाबूलाल पवार को सोहनलाल गरबा व हेमंत शर्मा ने माल्यार्पण कर की वरिष्ठ सेवादल साथी युसूफ नागौरी ने कार्यक्रम अध्यक्ष को सेवा दल की टोपी पहनाई।
सोहनलाल गरवाने कांग्रेस सदस्यता अभियान मैं ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने का आह्वान किया हेमंत शर्मा ने सेवादल के स्थापना के उद्देश्य को बताते हुए राष्ट्र विरोधी ताकतों से सोशल मीडिया के माध्यम से व हर जगह राष्ट्र विरोधी ताकतों का पुरजोर विरोध करने की बात कही।
कार्यक्रम के अंत मे ब्रजसिंह राठौड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर बाबूलाल पवार युसूफ नागौरी सोहनलाल गरबा हेमंत शर्मा ब्रजसिंह राठौड़ प्रेम कंवर शेखावत बन्नेदान चारण नीरज खींची माधव सिंह गहलोत सीमा गोस्वामी जुबेदा कादरी विनय आर्य जितेंद्र जैन हाजी शेर मोहम्मद सुधीर सांवरिया पूनम सिंह इंदा महेंद्र गोयल सलमान मेहरा मेहर प्रकाश मुकेश कुंडल हिमांशु लावा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Taza Khabar