जोधपुर26जनवरी2023*लायंस क्लब की तरफ से आदर्श अकैडमी में हुआ रंगारंग कार्यक्रम
लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की तरफ से और लायनेस क्लब नवकार की तरफ से आज आदर्श अकैडमी सेकंडरी स्कूल आरके पुरम योजना नयापुरा चोखा में कार्यक्रम हुए जिसमे स्कूल के बच्चों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक भाग लिए कोई सरस्वती देवी बनी कोई भारत माता बनी और किसी ने घूमर किसी ने कालबेलिया किया किसी ने कविता भारत के उपर की इस रंगारंग कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष उषा गर्ग मुख्य अतिथि थी तथा विशिष्ट अतिथि डॉक्टर चंद्रकला गोस्वामी थी स्कूल के डायरेक्टर श्री मिश्री लाल सोडा ने सुशीला सोढा ने कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए अतिथियों का सम्मान किया और सभी भाग लेने वालें बच्चो को पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम में वंदना प्रजापत चंद्रप्रकाश प्रियंका दीपिका संजना महेंद्र पटेल प्रेमलता मंजू के अलावा भी कई लोग उपस्थित थे बच्चो ने ज्यादा अच्छे पुरुस्कार पाए रोमा राधिका प्रिंस प्रियांश नर्गिस वंदना युवराज ने हासिल किए उषा गर्ग ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल प्रशासन की सराहना की और डॉक्टर चंद्रकला गोस्वामी ने बच्चों के नृत्य की तारीफ की अंत में सबका मिश्री लाल जी ने धन्यवाद दिया

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*