जोधपुर25फरवरी*श्री वैभव गहलोतजी का राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जोधपुर आगमन पर उनका स्वागत करेगें।
श्री वैभव गहलोत, अध्यक्ष राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन एवं सदस्य अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी आज दिनांक 25/02/2022 को दोपहर 1:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान करके शाम 6:30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचकर श्री गोविंद सिंह डोटासरा,अध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जोधपुर आगमन पर उनका स्वागत करेगें।
रात्रि विश्राम जोधपुर सर्किट हाऊस।
दिनांक 26/02/2022 को सुबह 9:00 बजे श्री नरेश चंद जोशी, अध्यक्ष, जोधपुर शहर कांग्रेस ( दक्षिण) के पारिवारिक सदस्य के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंच श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे
9:30 बजे श्री प्रदीप जोशी वरिष्ठ पत्रकार , सहारा समय राजस्थान के पिताजी के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
10:00 बजे जेडीए जोधपुर द्वारा बरकतउल्लाह खान स्टेडियम के किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन करेंगे।
दोपहर 12:20 बजे इंडिगो फ्लाईट द्वारा जोधपुर से दिल्ली के लिए प्रस्थान।
मनीष शर्मा
निजी सचिव
More Stories
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।
मुजफ्फरनगर19अक्टूबर25*मुजफ्फरनगर जिले की रहने वाली आयशा परवीन ने देहरादून से LLB की
बागपत19अक्टूबर25*थाने में आकर रुकी बाइक, शख्स ने हेलमेट उतारा तो सन्न रह गए पुलिसकर्मी…