जोधपुर25जनवरी*कार्यालय पुलिस उपायुक्त, जोधपुर पूर्व*
रिपोर्टर चेतन चौहान
दिनांक 24.01.2022
डीएसटी पूर्व तथा पुलिस थाना बनाड़ की संयुक्त कार्यवाही 705500 रूपये व 100 ग्राम सोने के आभूषण की हाईवे लूट का पर्दाफाश चार आरोपी गिरफ्तार
घटनाः- प्रार्थी श्री ताराचन्द पुत्र श्री हीरालाल जाति सोनी उम्र 35 साल पैशा सोनार कार्य निवासी डॉगियावास डॉगियावास हाल म.न. 07 खसरा न. 112/3 सरकारी स्कूल के पास बुधनगर कॉलोनी नान्दड़ी पुलिस थाना बनाङ जोधपुर ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 21.01.2022 को समय लगभग 5.30 पीएम बजे डॉगियावास से हर रोज की तरह अपनी मोटरसाइकिल लेकर जोधपुर नान्दडी स्थित अपने घर जा रहा था। तभी अचानक समय लगभग 5.55 पी.एम. बजे एक पल्सर गाड़ी लाल कूलर पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों में से एक आदमी ने जपटा मारकर मेरे से एक बैग कलर काला जिसमें 705500 रुपये व ज्वेलरी आईटम सोने के वजन लगभग 100 ग्राम सोना भी रखे हुए थे जो अज्ञात लुटेरे मेरे से चलती मोटरसाइकिल पर से छिनकर ले गये। जिससे मेरी गाडी का सन्तुलन बिगड जाने पर मेरी गाडी व मै निचे गिर गया। फिर उन लोगो ने मेरे साथ मारपीट करते हुए रुपयो से भरा हुआ बैग व उसमे रखा हुआ सोना लुट कर ले गये। उपरोक्त पर अभियोग पंजीबद्ध कर तला अज्ञात आरोपीयान व अनुसंधान भरू किया गया।
कार्यवाही पुलिस- श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय के द्वारा जोधपुर भाहर हो रही लूट की वारदातों
की घटनाओं के मध्यनजर रखते हुए वारदातों का खुलासा करने हेतु दिये गये निर्देशों की पालना में श्री भागचन्द मीणा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व के निर्देशन में तथा श्री राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर आरपीएस सहायक पुलिस आयुक्त मण्डोर जोधपुर पूर्व के सुपर विजन में थानाधिकारी श्री सीताराम खोजा नि०पुo पुलिस थाना बनाड़ व टीम का गठन किया गया तथा डीएसटी पूर्व की टीम को वारदात का खुलासा करने के निर्देश दिये गये। जिस पर डीएसटी पूर्व द्वारा सिलसिलेवार बनाड थाना क्षेत्र में हो रही लूट की वारदातों के संबंध में प्रभारी श्री दिनेश डांगी तथा श्री पुखराज द्वारा परिवादी से गहनता से वारदात करने वाले अज्ञात मुलजिमानो का हुलिया आदि बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त कर मुलजिमानों को नामजद किया गया। जिस पर आरोपियान 1- रमेश पुत्र श्री भूराराम जाति सूधार उम्र 32 साल निवासी सूथारो का बास डांगियावास,
2- श्रवणराम पुत्र श्री भानाराम जाति मेघवाल उम्र 36 साल निवासी रामड़ावास खुर्द पुलिस थाना डांगियावास, पुत्र 3 श्री हप्पाराम जाति मेघवाल उम्र 21 साल निवासी राड़ो की ढाणी (राम नगर) पुलिस थाना डांगियावास हाल- रामड़ावास कला पुलिस थाना पीपाड़ शहर,
4- ओमाराम पुत्र श्री रामचन्द्र जाति जाट उम्र 41 साल निवासी खातीयासनी पुलिस थाना डांगियावास जोधपुर का प्रकरण हाजा मे गहनता से पूछताछ करने पर प्रकरण की घटना स्वीकार करने पर आज दिनांक 24.01.2022 को प्रकरण हाजा में आरोपी सुनिल को बापर्दा सहित उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर बरामदगी व अन्य संलिप्त आरोपियों के संबंध में अनुसंधान जारी है।
तरीका वारदात आरोपीयो द्वारा प्रार्थी के आने-जाने के रास्ते की रेकी की जाकर प्रार्थी का पिछा कर आरोपीयो द्वारा भाम के समय लूट की वारदात करने का समय निचित कर आरोपियों द्वारा मुँह पर सामान्यता कपडा बाँधकर मोटरसाईकिल पर सवार होकर अकेले मोटरसाईकिल चालक राहगीर को चलते हुए को टारगेट कर रोड पर उसके समान्तर अपनी मोटरसाईकिल लाकर चलती हुई मोटरसाईकिल को रूकावाकर व डरा धमका कर रूपये व सोने के आभूषण से भरा बैंग छीन कर ले जाना।
गठित टीम:
1- श्री सीताराम खोजा नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बनाड़ जोधपुर पूर्व
2 – श्री नरपत सिंह उनि पुलिस थाना बनाड जोधपुर पूर्व 3 – श्री राजेन्द्र सिलारी कॉनि० 1870 आसूचना अधिकारी पुलिस थाना बनाड जोधपुर पूर्व 4- श्री हनुमानसिंह बेनिवाल कानि० 2259 पुलिस थाना बनाड़ जोधपुर पूर्व 5 श्रीमति इन्द्रा म०कानि० 2215 पुलिस थाना बनाड़ जोधपुर पूर्व
जिला 1 स्पेशल टीम (डीएसटी) जोधपुर पूर्व “श्री दिनेश डागी उनि० प्रभारी, डोएसेटी जोधपुर
2 – श्री पुखराज सउनि0 डीएसटी जोध • जोधपुर पूर्व 3- श्री राकेश सिंह सउनि साईबर सैल, जोधपुर
पूर्व 4 – श्री ओमाराम कानि० 2436 डीएसटी जोधपुर पूर्व 5- श्री देवाराम कानि० 2369 डीएसटी जोधपुर पूर्व
6- श्री जयराम कानि0 483 डीएसटी जोधपुर पूर्व
पूर्व
(भुवन भूषण यादव) पुलिस उपायुक्त जोधपुर पूर्व
More Stories
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।
मथुरा 8 जुलाई 25 *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मुड़िया पूर्णिमा मेला को संपन्न करने के लिए फ्लड पुलिस के द्वारा रिवर पेट्रोलिंग