*इंस्टाग्राम पर सस्ते iphone बेचने के नाम पर बनाते शिकार:लोगों के साथ ठगी करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, किराए के खातों में करते थे लेनदेन..!!*
जोधपुर24जनवरी25*साइबर सेल ने आमजन के साथ ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई करते हुए साइबर फ्रॉड में शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्टाग्राम पर पेज के जरिए ऑनलाइन सस्ते आईफोन बेचने का झांसा देते थे और आमजन के साथ ठगी करते थे। ठगी के रुपयों के लिए किराए पर बैंक खाते और मोबाइल सिम लेते थे। आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंक की डायरियां, एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार ऑपरेशन साइबर शील्ड चलाया जा रहा है। इसी को लेकर जोधपुर ग्रामीण के भोपालगढ़ हल्का क्षेत्र में रह रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इंस्टाग्राम पेज पर ऑनलाइन सस्ते आईफोन बचने के नाम पर लोगों को शिकार बनाते थे। इसी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हिमांशु परिहार (21) पुत्र गोबर राम परिहार निवासी भोपालगढ़, दिनेश ग्वाला (26)पुत्र सूजाराम निवासी हीरादेसर, सुनील रलिया (23) पुत्र श्रवणराम रलिया निवासी भोपालगढ़, सुरेंद्र जाखड़ (21) पुत्र खुशालराम जाखड़ निवासी रातियों की ढाणी भोपालगढ़, सुरेश (21) पुत्र मुकनाराम बिश्नोई निवासी हिंगोली व रामभरोस जाखड़ (21) पुत्र बाबूलाल जाखड़ निवासी रलियों का मोहल्ला भोपालगढ़ को गिरफ्तार किया। पुलिस कार्रवाई में ASI रामकिशन, मादाराम, किशनाराम, हेड कांस्टेबल पुखराज, दयाल सिंह, अशोक, सुरेंद्र, बक्साराम और कमल शामिल रहे।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग