जोधपुर24अक्टूबर23*डांडिया करना नृत्य नही माता रानी की स्तुति है, नवरात्रि शारदीय।
जोधपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक।
डांडिया में सज धज कर महिलाए पुरुष बच्चे सभी लोग इतने उत्साहित रहते है जैसे त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है उमंग उल्लास खासकर आज कल यूथ में ने कपल्स और सभी वर्ग में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है इसमें डांडिया पारंपरिक पोशाक में बहुत खूबसूरत लगता है उषा गर्ग ने बताया 24 चैनल ब्लू सिटी डांडिया महोत्सव बद्री पैलेस में बहुत ही सुन्दर भव्य तरीके से सपन्न हुआ जहां सबके साथ एक दम रंग जमाया खुशबू जी मनप्रीत कौर सूदन, ज्योति बिस्सा, अक्छी सूदन, प्रियंका पारवानी,श्रीमती विनीत पारवानी वंशिका सखरानी और बहुत लोगों में सुहानी चौधरी श्रीमती धर्मेंद्र जी, दीपा जी,श्रीमती राम नारायण जी मुस्कान गहलोत सबने माता रानी की स्तुति को डांडिया करना बताया
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।