*बहु मंचीय ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से ढाई घंटे में संपूर्ण भव्य रामलीला : अक्टूबर में होगा पाँच दिवसीय मंचन*।
जोधपुर23अगस्त* एक बार फिर होगा आधुनिक तकनीक से सजी सम्पूर्ण रामलीला का भव्य आयोजन*।
*भव्य सम्पूर्ण रामलीला : प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर के तत्वावधान में*
*जोधपुर में फिर बहेगी भक्ति रस की धारा* ।
प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर, जोधपुर के तत्वावधान में इस वर्ष 18 से 22 अक्टूबर तक कमला नेहरू नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर, केशव परिसर में लाईट एंड साउंड के नवीनतम व आधुनिक प्रयोग पर आधारित भव्य सम्पूर्ण रामलीला का नाट्य मंचन होने जा रहा है। पूज्य गुरुदेव गोस्वामी सुशील महाराज के वर्षों के अनुभवों एवं आधुनिक तकनीक से सुसज्जित इस भव्य सम्पूर्ण रामलीला के आयोजन से बहने वाली भक्तिमयी रसधारा में सूर्यनगरी की जनता पुनः सराबोर होने वाली है। प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर के अध्यक्ष डॉ. निर्मल गहलोत तथा उपाध्यक्ष पारस जैन सहित मिश्रीलाल (समिति सचिव), हरीश लोहिया (व्यवस्थापक) एवं समिति कार्यालय प्रमुख माधव दास के प्रयासों द्वारा दस वर्षों के उपरांत जोधपुर में पुन: भव्य सम्पूर्ण रामलीला का आयोजन जनता के लिए किया जा रहा है। इससे पहले अंतिम बार जोधपुर में भव्य सम्पूर्ण रामलीला का नाट्य मंचन वर्ष 2012 में किया गया था।
*रामलीला के नाट्य मंचन का 50 वर्षों से अधिक का अनुभव सफलता का मुख्य आधार*
पूज्य गुरुदेव गोस्वामी सुशील जी महाराज का रामलीला के नाट्य मंचन में बतौर निर्देशक 50 वर्षों से अधिक का अनुभव रहा है। उनके सानिध्य में देश के कई थियेटर व आम कलाकारों ने रामायण के विभिन्न किरदारों को देश-विदेश में निभाकर जनता का प्रेम व स्नेह प्राप्त किया है। उनके अनुसार गुरु-शिष्य परंपरा पर आधारित भव्य सम्पूर्ण रामलीला का मंचन जोधपुर में वर्ष 2000 से 2012 तक निरंतर किया जाता था तथा कार्यक्रम ने हर बार खास से लेकर सभी आम जनता का मन मोहा था। जोधपुर ही नहीं अपितु प्रदेश भर से लोगों द्वारा माँग किए जाने पर एक बार फिर जोधपुर में आधुनिक रंग-रूप एवं तकनीक से सजी रामलीला हर आम व खास जन के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी।
*क्या खास है इस रामलीला में* ?
पारंपरिक रामलीला मंचन की अपेक्षा भव्य सम्पूर्ण रामलीला का मंचन पूर्णतः अत्याधुनिक तकनीक के आधार पर किया जाता है। इसके तहत बहु मंचीय ध्वनि एवं प्रकाश के नवीनतम प्रयोगों को आजमा कर जनता को रामायण काल के वास्तविक माहौल में ले जाने का प्रयास किया जाता है तथा परिस्थितिजन्य दृश्यों को अधिकाधिक जीवंत करने की कोशिश की जाती है। इसके अतिरिक्त भव्य सम्पूर्ण रामलीला से आशय प्रत्येक दिन दर्शकों के सामने सम्पूर्ण रामायण की महत्त्वपूर्ण घटनाओं का प्रस्तुतीकरण एक ही बार में किया जाता है अर्थात जहाँ पारंपरिक रामलीला को अपनी संपूर्णता तक पहुंचाने के लिए हर दिन सिलसिलेवार बढ़ाया जाता है वहीं भव्य सम्पूर्ण रामलीला में दर्शकों के सामने भगवान श्री राम के जन्म से लेकर रावण वध एवं अयोध्या वापसी तक की सम्पूर्ण गाथा को बहु मंचीय ध्वनि एवं प्रकाश के माध्यम से महज ढाई घंटे में अत्याधुनिक तकनीकी मदद से प्रत्येक दिन भव्य स्वरूप प्रदान कर प्रस्तुत किया जाता है।
प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर के बारे में विद्या भारती शिक्षा संस्थान के दिशा निर्देश में प्रबंध समिति आदर्श विद्या मंदिर, जोधपुर द्वारा शहर में कुल 20 विद्यालयों का संचालन किया जाता है। इन सभी विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति एवं जीवन मूल्यों की शिक्षा प्रदान कर विद्यार्थियों में राष्ट्र भावना तथा देश के प्रति समर्पित जीवन जीने की प्रेरणा का संचार किया जाता है। प्रबंध समिति द्वारा पूर्व में भी ‘जाणता राजा’ एवं ‘दुर्ग गाथा’ कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है। इसी कड़ी में इस वर्ष भारतीय सनातन संस्कृति के संवाहक तथा आदर्श मर्यादा की प्रतिमूर्ति भगवान श्री राम, भातृत्व भाव की पराकाष्ठा भरत, सेवा एवं समर्पण भाव के प्रतीक लक्ष्मण एवं हनुमान के पावन जीवन चरित्र को वर्तमान परिस्थितियों में समाज के समक्ष पुनर्जीवित करने एवं समाज को एक दिशा प्रदान करने के क्रम में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जीवन पर आधारित भव्य महानाटक रामलीला का आयोजन बहु मंचीय ध्वनि एवं प्रकाश की नवीनतम तकनीकों के माध्यम से 18 से 22 अक्टूबर तक किया जाएगा।
निर्मल गहलोत
अध्यक्ष, प्रबन्ध समिति आदर्श विद्या मन्दिर, जोधपुर
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,