जोधपुर23अक्टूबर*JAWC महिलाओं में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए बनाया गया है
जोधपुर मे हाल ही में बनाया गया जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब JAWC जो कि सोशल वर्क के साथ में महिलाओं में छुपी हुई प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए बनाया गया है फाउंडर मेंबर सरोज गुप्ता रोशनी सिंघल ने बताया भारत त्योहारों का देश है इस क्लब में सभी त्योहार मिलजुलकर साथ में बनाए जाएंगे जोधपुर अग्रवाल वुमन क्लब ने अपना पहला सेलिब्रेशन करवा चौथ का सेलिब्रेशन किया। करवा चौथ महिलाएं द्वारा अपने पति की लंबी उम्र के लिए किए जाने वाला भारत का सबसे बड़ा त्यौहार है JAWC क्लब ने बड़े जोर शोर से उत्साह के साथ में करवा चौथ का सेलिब्रेशन किया
सभी महिला मेंबर सज धज के सोलह सिंगार करके आई। इस प्रोग्राम की मेजबानी अल्पना मित्तल, सविता मित्तल, रिंकी अग्रवाल, सुमन लीला, पायल सिंघल, सरोज गुप्ता और रोशनी सिंगल ने की है।
पार्टी में चांद और करवे पर गेम खेले गए ,पूजा की गई एवं सब मेंबर ने मिलकर अपने अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। म्यूजिकल हाउजी के साथ में चेयरर्स अफ टेबल को भी प्राइस नवाजा गया सेल्फी में सबसे ज्यादा लाइक नीलू को मिला
वहां पर दीप्ति, रेनू, उषा, नीलू, शिल्पा, अंजु, मधु, नीतू रेखा, अनुराधा, दिव्या मनीषा मीनल आकांक्षा अर्चना ट्विंकल मंजू, अनामिका, मोनिका काला, आदि 60 मेंबर्स उपस्थित थे और सबने बहुत उत्साहित होकर पूरे आयोजन में पार्ट लिया और गेम और हाउजी जीते और घूमर डांस का आनंद लिया। जोधपुर यूपी आजतक से चीफ एडिटर उषा गर्ग की रिपोर्ट
More Stories
सोनीपत23दिसम्बर24*पत्नि से तलाक के बाद सास की गर्दन काटकर पत्नि के प्रेमी को थमाई… अब पकड़ा गया एक्स दामाद
दिल्ली23दिसम्बर24*’गुलाब भारत सम्मान-2024′ में किया गया विशिष्ट एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान
मथुरा 23 दिसंबर 2024*जनसुनवाई….*