जोधपुर22सितम्बर24*उमस के प्रतिनिधि चौधरी सीजीआरएफ में नियुक्त*
जोधपुर। राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग जयपुर द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए मुख्य अभियंता स्तर पर गठित की जाने वाली कंज्यूमर ग्रीवेंस रिड्रेसल फॉर्म (जोनल स्तरीय उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच) जोन बाड़मेर के स्वतंत्र सदस्य पद पर 2 वर्ष की अवधि के लिए उपभोक्ता मार्गदर्शन समिति “उमस ” के प्रतिनिधि भगवाना राम चौधरी को नियुक्त किया है। चौधरी का कार्यकाल अगस्त 24 से अगस्त 26 तक रहेगा।
उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच में विद्युत उपभोक्ताओं की मुख्य समस्याएं जिसमें गलत बिलिंग, बकाया की वसूली,दोषपूर्ण मीटर, जला हुआ मीटर, आपूर्ति में व्यवधान, आपूर्ति में लयबद्धता,आपूर्ति वोल्टेज संबंधित,सर्विस में कमी, नया कनेक्शन प्रदान करने में देरी, पुनः कनेक्शन, संबंध भार में परिवर्तन तथा कनेक्शन के स्थानांतरण से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
लियाकत अली उमस
More Stories
कानपुर नगर10जनवरी25*बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदेश भर में बिजली कर्मचारियों ने मनाया विरोध दिवस
कानपुर नगर10जनवरी25*विश्व हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया “अभिनन्दन कार्यक्रम”।
औरैया10जनवरी25*भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए 49 नामांकन दाखिल*