जोधपुर21सितम्बर*अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 21 सितंबर के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन
लायंस क्लब इंटरनेशनल के तहत प्रांत 3233 ई 2 के प्रांत पाल एमजेएफ लायन संजय भंडारी जी द्वारा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस 21 सितंबर के अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध व ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित करने का सभी क्लब्स को आव्हान किया जिसका शीर्षक “हम सभी जुड़े हुए हैं” कोरोना का काल में विपरीत परिस्थितियों में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, मीडिया कर्मी, दूधवाले, सब्जी वाले, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मचारियों, शिक्षकों, प्रशासन , समाजसेवियों, सामाजिक संगठनों सभी ने एक होकर कोरोना से महामारी को मात दी इस इस परिस्थिति को ध्यान में रखकर पीस पोस्टर कोऑर्डिनेटर लॉयन रिंकू सहगल जी ने यह शीर्षक दिया लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति की सह सचिव अमिता जांगिड़ के नेतृत्व में स्कूली छात्राओं द्वारा प्रतियोगिता करवाई गई निबंध प्रतियोगिता में एसपीएस स्कूल की विनी गहलोत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया व श्री अरविंदो सेंटर न्यू एजुकेशन स्कूल की जीनल जांगिड़ ने इस शीर्षक को अपने नन्हे हाथों द्वारा ड्राइंग शीट पर उतारा
दोनों बालिकाओं को लायंस क्लब जोधपुर मातृशक्ति अध्यक्ष कुसुम लता परिहार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा निर्णायक की भूमिका निभाई लायन ज्योति परिहार ने
दोनों बालिकाओं को बहुत-बहुत बधाई
More Stories
देवरिया5अगस्त25*छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र का जन्मदिन मनाया गया।
कानपुर5.8.25*मेसर्स डालमिया भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लिए 03 दिवसीय कस्टमाइज्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया।
मथुरा5अगस्त25* जैन हॉस्पिटल में एक बच्ची को ओवरडोज इंजेक्शन दिए जाने पर बच्ची का पड़ा शरीर सुन्न