जोधपुर21अगस्त*लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233E_2 के संभाग 8 जोन वन आए हुए क्लब्स पधाधिकारी
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233E_2 के संभाग 8 जोन वन आए हुए क्लब्स पधाधिकारी जिसमे हम सभी लोगों को डिस्ट्रिक्ट एरिया सेक्रेटरी लायन सुब्रह्ममणि विश्वनाथन जी ने बहुत लायंस की जानकारियां दी और चैलेंजेस केसे केसे क्लब में आते ही उन्हें केसे फेस करे केसे एप्प लोड करके रिपोर्टिंग करे सिग्नेचर प्रोजेक्ट परमानेंट प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी इंटरनैशनल ड्यूज 90 दिन में पहुंचे नही तो क्लब स्टेटस स्कोप में पहुंचता है कई उदाहरण देकर हमे मोटिवेट किया अच्छी जानकारी रही जेड सी लायन एमएस राठौड़ जी को बधाई सुंदर आयोजन के लिए कार्यक्रम में उपस्थित थे रीजन पदम सिंह रत्नू जेड सी लायन राजकुमार जैन प्रेसिडेंट सुधा गर्ग प्रेसिडेंट उषा गर्ग के अलावा और क्लब सदस्य की उपस्तिथि रही
More Stories
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*
मथुरा8जुलाई25*मुड़िया पूर्णिमा मेला को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु फ्लड पुलिस द्वारा रिवर पेट्रोलिंग कराई गई।