जोधपुर20सितम्बर*आज वार्ड 12 उत्तर मैं *पार्षद शाहीन रफीक अंसारी* के द्वारा चलाया जा रहा *
शाहीन सिलाई व ब्यूटी पार्लर कॉर्स* मैं सिलाई का 4th बैंच व ब्यूटी पार्लर का प्रथम कोर्स के समापन समारोह के *प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह* के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि *जोधपुर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जनाब सईद अंसारी साहब सूरसागर विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि जनाब प्रोफेसर अय्यूब साहब* अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष *गणपत सिंह जी चौहान* जोधपुर शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री आनंद सिंह जी *अतिथि मैं होटल वुडलैंड के चैयरमेन अब्दुल सलीम अंसारी* ब्यूटीशियन कृतिका चौधरी ,साजिद खान, इंटरनेशनल योगा एक्सपर्ट एस एल खन्ना साहब सीनियर काँग्रेशि नेता गोपाल जी वैष्णव, *प्रशिक्षिका शाजिया अजमेरी*,वरिष्ठ पत्रकार राजू भाई कादरी,मोईनुद्दीन अजमेरी साहब ने प्रोग्राम मैं शिरकत की ओर प्रोफेसर अय्यूब साहब व नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह जी चौहान ने शाहीन सिलाई व ब्यूटी पार्लर के सभी स्टूडेंट को प्रशस्ती पत्र देकर सभी बच्चियों को अपनी नेक दुआओ से नवाजा ओर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी *जमजम युवा विकास समिति के द्वारा पार्षद शाहीन रफीक अंसारी को समिति के द्वारा सम्मानित किया गया* आए हुए सभी मेहमानों का इस्तक़बाल समिति के मोहम्मद एहसान ,मुख्तियार भाई खरादी ,इकबाल भाई खरादी,साकिर शकील मोदी,मोहसीन खान,शाहरुख खान सिंधी, ने सभी का स्वागत किया वार्ड इंस्पेक्टर रामचन्द्र जी भाटी ने सभी का आभार प्रकट किया जोधपुर से संपादक उषा गर्ग की रिपोर्ट
More Stories
दिल्ली 06अगस्त25*के लाल किले में घुसपैठ की कोशिश !!
दिल्ली06अगस्त25* क़े जहाँगीरपुरी में सनकी प्रेमी आर्यन ने बाजार में गोली मार दी।
हरिद्वार06अगस्त25*हिंदू धर्म में पूजा-पाठ के साथ-साथ आरती और मंत्र जाप का विशेष महत्व है। कोई भी पूजा इनके बिना अधूरी ही है।