जोधपुर17अगस्त23*जेडीए में एलाट प्लाट पर कब्जा न मिलने से भूंख हड़ताल पर बैठी बरिष्ठ कांग्रेसी ऊषा गर्ग।
जोधपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
उषा गर्ग जेडीए में अतिक्रमण वाले प्लॉट के अलॉट होने और अब तक कब्जा नही मिलने की वजह से भूख हड़ताल करने धरने में बैठी
आज 17 अगस्त को श्रीमती उषा गर्ग पत्नी स्वर्गीय विमल स्वरूप गर्ग अनिश्चित कालीन भूख प्यास छोड़ कर धरने में जोधपुर के जेडीए कार्यलय में बैठी उषा गर्ग ने बताया मेरे पति भी मरते दम तक संघर्ष करते रहे प्लॉट में अतिक्रमण किए हुए अगर यूआईटी स्कीम निकली थी तो चैक करना चाहिए भोले भाले लोग थोड़े ही खाली करवा सकते है तबसे आज तक चक्कर लगाने पड़ रहे जेडीए निगम भेज रहा निगम कह रहा जेडीए में पेपर है उषा गर्ग के पति की पौने 2 वर्ष पहले कोरोना से डेथ हो गई हालात सही नही है पति की कोरोणा के कारण स्टर्लिंग और सिम्स हॉस्पिटल में इलाज के दौरान सब खर्च हो गया हमारा प्लॉट जितने का नही था उससे ज्यादा पैसे हम लोगों को खिला चुके है जेडीए चूंकि यूआईटी का नाम चेंज करके यही विभाग है बहुत परेशान कर रक्खा है अधिकारियों बाबुओं ने यही यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब से अनुरोध करती हूं की मेरा लगभग 38 साल पुराना ये मैटर सॉल्व्ड करें और मुझे किसी अच्छी जगह आवंटित प्लॉट मुहैया शीघ्र करवाएं जब तक फैसला नही आता उषा गर्ग भूख हड़ताल में बैठी रहेंगी
More Stories
पूर्णिया बिहार 14अगस्त 25* स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पूर्णिया वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं-शहाबुजजमा भारतीय।
पूर्णिया14अगस्त25*जनसुराज पार्टी की ब्लॉक स्तरीय बैठक जिला सचिव की अध्यक्षता में हुई।
पूर्णिया बिहार 14 अगस्त 25*पूर्णिया में “मशाल” कार्यक्रम का सफल समापन, विजेता खिलाड़ियों को मिला सम्मान:–