January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर17अक्टूबर*महिला सशक्तिकरण और उनके द्वारा किए गए इस प्रयास से लेनी चाहिए "प्रेरणा" : मनीषा पंवार

जोधपुर17अक्टूबर*महिला सशक्तिकरण और उनके द्वारा किए गए इस प्रयास से लेनी चाहिए “प्रेरणा” : मनीषा पंवार

जोधपुर17अक्टूबर*महिला सशक्तिकरण और उनके द्वारा किए गए इस प्रयास से लेनी चाहिए “प्रेरणा” : मनीषा पंवार

जोधपुर। 15 अक्टूबर, जोधपुर की पुष्करणा महिला उद्यमियों द्वारा आयोजित किए जा रहे तीन दिवसीय दीपावाली फेस्टिवल ‘प्रेरणा – एक पहल विकास की ओर’ का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक जालोरी गेट के अन्दर स्थित महालक्ष्मी स्कूल में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम का पहले दिन शुभारंभ सूरसागर विधायिका सूर्यकांता व्यास ‘जीजी , पूर्व महापौर घनश्याम जी ओझा, समाजसेवी अमरचंद जी, कमलेश पुरोहित और मुकेश व्यास थे । वही मेले के दूसरे दिन इस कार्यक्रम में जोधपुर शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार ने दीप प्रज्ज्वलित कर मेले की शुरुआत की। विधायक मनीषा पंवार ने बताया की *महिला सशक्तिकरण और उनके द्वारा किए गए इस प्रयास से “प्रेरणा” लेनी चाहिए* ।

पुष्करणा समाज की महिलाओं द्वारा आयोजित होने वाले इस दीपावाली मेले में करीब 57 स्टॉल्स लगी, जिसमे दीपावाली पर काम आने वाली सभी आवश्यक सामग्री एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।
*सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास ‘जीजी’* ने कहा की ये एक अनूठा प्रयास किया जा रहा है जिसमे कुटीर उद्योग को बढ़ावा देते हुवे अपने घर से ही व्यापार करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित कर यह दीपावली मेला लगाया गया है, इससे महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और समय समय पर ऐसे कार्य करने की आवश्कता है।
आयोजन टीम की संरक्षक तरुलता जी छंगाणी, संस्था की अध्यक्ष संतोष पुरोहित और मेला प्रभारी राखी व्यास ने बताया की
दो दिन इस मेले में बहुत से गणमान्य अतिथियों का आवागमन रहा।
इस मेले में दीपावली पर काम आने वाली तथा रोजमर्रा के जरूरत की सारी सामाग्री जैसे दीपावाली डेकोरेशन सामाग्री, दीपक, रोशनी हेतु लाइटें और कैंडल्स, मिठाईयां, नमकीन, हैंडलूम सामाग्री और कुछ यूनिक प्रोडक्ट्स जैसे घर पर बना बादाम का तेल, कलोंजी का तेल, हैंडमैड ग्रिटिंग कार्ड्स, हाकली खाजली सहित घर के बने अन्य पकवान, यूनिक तस्वीरे सहित अन्य वस्तुएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।

इस कार्यक्रम के दौरान मैनेजमेंट टीम की श्रीमती सुमन कल्ला, श्रीमती आभा बोहरा, मंगला बोहरा, अनुराधा व्यास, बेला पुरोहित, हेमा पुरोहित, सुनीता पुरोहित, कीर्ति व्यास, माधुरी व्यास, महिमा पुरोहित और श्रीमती अंकिता छंगाणी सहित स्टॉल्स लगाने वाली सभी महिला उद्यमियों और मेले में आए मेहमानों का संपूर्ण सहयोग रहा।

Taza Khabar