जोधपुर11अक्टूबर*पर्यावरण संरक्षण के लिए सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान मिसाल बनकर उभरी है।
संस्थान की ओर से जोधपुर को प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट बनाने की मुहिम के तहत रविवार को समाजसेवी लक्ष्मण राठौड की ओर से संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा के नेतृत्व में अभय घढ स्थित स्वातंत्र्य वीर सावरकर पार्क में 101 पौधो का संकल्प कर पौधारोपण कार्यक्रम किया। संस्थान के अध्यक्ष विष्णु सरगरा ने 1101 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित कीया है। जिसमें पर्यावरण प्रेमी शहर को जल्द से जल्द प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट देने के लिए बढ़-चढ़कर पौधारोपण कर रहे हैं।
इस अवसर पर संस्थान के युवा मामलात प्रभारी सुरेंद्र सरगरा, सदस्य चतुराराम मोल, सरवन सरगरा, मदनसिंह राठौड़, दिनेश सरगरा, प्रकाश मारू सहित शहर के अन्य लोगों ने पौधा लगाकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ली।
सर्व जनहित एवं विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष और पर्यावरण प्रेमी विष्णु सरगरा पहले भी 501 पौधे का लक्ष्य निर्धारित कर 601 पौधे लगाने का संकल्प पुरा कर सफल पौधारोपण अभियान चलाया। जन्मदिन, शादी सालगिरह व अन्य एेसे ही किसी मौके अथवा सामान्य तौर पर ये उपहार में नि:शुल्क पौधे भेंट करती है। रिपोर्टर चेतन चौहान यूपी आज तक न्यूज़ जोधपुर से
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*