जोधपुर11अक्टूबर*अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर ‘पर हुए कार्यक्रम
एक बेटी इस दुनिया के सबसे खूबसूरत उपहारों में से एक है
लड़कियाँ भगवान की वो नियामत हैं जो इस सृष्टि को सम्पूर्णता और सुंदरता प्रदान करती हैं । समाज की नींव होती है बालिकाएं जिनसे एक सुन्दर इमारत का निर्माण होता है । उनके सम्मान में पूरा विश्व हर वर्ष 11 अक्टूबर को इंटरनेशनल डे ऑफ गर्ल चाइल्ड’ अर्थात ‘अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस’ मनाता है । जिसे मनाने की शुरुआत यूनाइटेड नेशन्स ने 2012 में की थी। हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य यही है की लड़कियों को समानता का अधिकार देना और उनके विकास के लिए अवसरों को पैदा करना।
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाकर लोगों को इस बात के लिए जागरूक किया जाता है कि लड़कियों के साथ भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए और उन्हें भी लड़कों की तरह बेहतर जीवन जीने का अधिकार है। लड़कियों की कम होती संख्या और समाज मे जो लिंग असमानता बढ़ रही है उसे रोकने के लिए हम अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाते हैं।
भारत सरकार ने भी बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए काफी योजनाओं को लागू किया है जिसके तहत “बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं” एक उल्लेखनीय योजना है. इसके अलावा केंद्र और राज्य सरकार भी अन्य महत्वपूर्ण योजनायें शुरू कर रही है. भारत में भी 24 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है ।
ऐसा कहना गलत नहीं होगा कि किसी भी देश को सफल बनाने के लिए बालिकाओं का भी कदम से कदम मिलाकर चलना आवश्यक है
समाज में लड़कियों को भी वही अधिकार मिलें जो लड़कों को दिये गए हैं। अक्सर देखने को मिलता है कि लड़कों की अपेक्षा लड़कियों को कम समझा जाता है और उनके साथ भेदभाव किया जाता है। अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के दिन लोगों को यही समझाया जाता है कि लड़कियों को भी समान रूप से शिक्षा, पोषण, उनके कानूनी अधिकार, चिकित्सा आदि का अधिकार है साथ ही लड़कियों को एक सुरक्षित वातावरण देना, उनके प्रति भेदभाव और हिंसा खतम करना, बाल विवाह, भ्रूण हत्या आदि वजहों से हम अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाते हैं।
इस वर्ष का थीम “मेरी आवाज़, हमारा समान भविष्य” विषय के तहत, आइए किशोर लड़कियों के साथ- साथ सम्पूर्ण कन्याओं के लिए एक बेहतर दुनिया को फिर से संवारने का प्रयास करें ।
लायंस क्लब मृगनयनी लायंस क्लब एक्टिव लायंस क्लब महावीर और लीनेस क्लब के अंतर्गत आर एम2 उड़ान की प्रांतीय अध्यक्ष योगिता शर्मा जी प्रांतीय सलाहकार उषा गर्ग के मार्गदर्शन में मृगनयनी की अध्यक्ष विजयलक्ष्मी पीप्पल खुशबू पिपप्ल किरण चौहान माया हसानी संजय पिप्पल महावीर अध्यक्ष विमल सेठ सचिव सुहाग चक्रवती दिव्यलोक की संजू लता गॉड सब ने मिलकर मोनिका जी का जिन्होंने आईएएस की परीक्षा दी है अभी उनका स्वागत किया और दिव्य लोक में बालिकाओं का स्वागत किया गया और स्लम एरिया में भी उषा गर्ग और उनकी टीम ने विजय लक्ष्मी जी के साथ सबका स्वागत किया
More Stories
लखनऊ07अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्यो की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…..
सीतापुर07अगस्त25*पत्रकार हत्याकांड : पुलिस +STF टीम ने दोनों शूटरो को एनकाउंटर में मार गिराया, मन्दिर क़े पुजारी ने 4 लाख की सुपारी देकर कराई थी हत्या
🅰️लखनऊ07अगस्त25*प्रदेश में कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट