July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर04सितम्बर*यूआईटी के चेयरमैन श्री मान सिंह देवड़ा जी की 11 वीं पुण्यतिथि पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन

जोधपुर04सितम्बर*यूआईटी के चेयरमैन श्री मान सिंह देवड़ा जी की 11 वीं पुण्यतिथि पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन

जोधपुर04सितम्बर*यूआईटी के चेयरमैन श्री मान सिंह देवड़ा जी की 11 वीं पुण्यतिथि पर विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन

जन-जन के नायक जोधपुर विकास के भागीरथ जी सभी कार्यकर्ताओं को प्यार से उनके राजनीति कैरियर को बढ़ाने वाले सब ऊंच-नीच का भेद जात पात मिटाकर बिना पक्ष के सब को एक समान बढ़ाने की भावना रखने वाले राजस्थान आवासन मंडल के चेयरमैन यूआईटी के चेयरमैन आदरणीय परम श्री मान सिंह देवड़ा जी की 11 वीं पुण्यतिथि पर हमारा सौभाग्य है विशेष रक्तदान शिविर और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए सभी हम लोग पधारेंगे और अपने को सौभाग्यमान समझेंगे यह कहते हुए मुझे बिल्कुल भी अतिशयोक्ति नहीं है कि आज स्वर्गीय मानसिंह जी देवड़ा की पुत्री होने का सौभाग्य और बचपन से ही राजनीति उनको घुटी में जेसे पिलाई गई हो आज कुंती देवड़ा जी जोधपुर उत्तर महापौर भी स्वर्गीय मानसिंह देवड़ा जी का सच में दिल से एकदम सही कह रही हूं 100परसेंट ही नहीं 5000 परसेंट कीर्तिमान बनाया इस तरह से उनका सौम्य व्यवहार है सब से मिलकर चलती है उनके अनेक ऐसे गुण हमने उनको देखा इतने जल्दी समय में उन्होंने ऐसा प्यारा प्रभाव बनाया है छवि कि जोधपुर में कोई भी नहीं होगा जो उनके सुंदर व्यवहार से परिचित ना हो कार्यकर्ता को सबको बाय नेम जानती हैं सबको प्यार से मिलती है जोधपुर की प्रथम महिला जीतकर आई है तब ही बनी है हम सबकी पसंद है महिला पुरुष युवाओं वृद्ध जानो कार्यकर्ताओं नेताओं में सबकी अपनी कुंती जी उन्होंने हम सब महिलाओं का भी मान सम्मान हमेशा बढ़ाया है मैं उनकी बहुत इज्जत करती हूं और प्रार्थना करती हूं कुंती देवड़ा जी से मिलकर श्रद्धांजलि देकर अपने आपको सोभाग्यवान समझेंगे कल 5 सितंबर को भी वहां पर आएंगे और सभी प्रसादी लेकर जाएं यह हम लोगों का भी उनके देवड़ा जी की तरफ से अनुरोध होगा हम सब खड़े होंगे
उषा गर्ग कांग्रेस कार्यकर्ता

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.