जोधपुर01मई*केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनि देव के दर्शन कर किया अभिषेक*
जोधपुर। पांचवीं रोड स्थित श्री रामेश्वर महादेव मन्दिर पब्लिक ट्रस्ट के शनि मंदिर मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अथिति केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनि देव की पवित्र मूर्ति पर शुद्ध तेल से अभिषेक कर महाआरती की। मन्दिर मे परिसर मे दीपक जला कर दीपोत्सव भी मनाया।
इस मौके पर ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम सारस्वत, संरक्षक परमानन्द खर्पट, किशोर सिंह राठौड़, उपाध्यक्ष एडवोकेट एन. डी. निम्बावत, सचिव एडवोकेट विजय शर्मा, सहसचिव एडवोकेट पुष्पेंद्र त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष किशन नारायण प्रजापत, नरेश चंद्र जोशी, श्रवण वैष्णव, एडवोकेट गौरव निम्बावत, मनीष प्रजापत, संतुसिंह मेड़तिया, करण, भावेश, मीनू और विक्रम आदि ने मुख्य अथिति गजेंद्र सिंह शेखावत का साफा, माला व दुपट्टा पहनाकर भव्य स्वागत किया।
ट्रस्ट के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा ने बताया कि न्याय के देवता शनि देव भगवान को प्रसन्न करने व कष्ट हरण हेत पवित्र मूर्ति सभी भक्तो ने शुद्ध तैल से अभिषेक कर, दीपक व अगरबत्ती जलाकर, पुष्प चढ़ाकर, शनि आरती, जप व प्रार्थना कर और काला डोरा बंधवाकर यश, लाभ, सुख शांति हेतु भारी संख्या मे भक्तजनों ने ध्यान व दर्शन किये। साथ ही दान पूण्य कर उत्सव मनाया।
ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम सारस्वत ने सभी पधारे हुए अतिथि, गणमान्य व्यक्ति व भक्तजनो का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
प्रेषक
एडवोकेट विजय शर्मा
(सचिव)
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
बाँदा31अक्टूबर25*सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित हुआ प्रतिमा अनावरण समारोह*
बाँदा31अक्टूबर25*बांदा पुलिस ने मनाई सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती*
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,