जोधपुर01जनवरी*नव वर्ष पर कराया वाहन चालको का मीठा मुह*
रिपोर्टर चेतन चौहान जोधपुर
जोधपुर:- आज सोजती गेट व्यापारी संस्था के सचिव एडवोकेट विजय शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस एडीएसपी विनीता जी के निर्देश पर आमजन लोगों को ट्रैफिक के संबंध में ड्राइविंग लाइसेंस आर सी इंश्योरेंस साथ मे रखने, हेलमेट पहन कर रखने पर व साथ में मास्क पहने हुए रखने पर सभी वाहन चालक को नववर्ष 2022 की खुशी में एडवोकेट विजय शर्मा की टीम ने कैडबरी टॉफी नई सड़क सर्किल पर वाहन चालकों को देकर मीठा मुह कराया सभी आमजन से निवेदन हे की ट्रैफिक पुलिस को सहयोग हेतु व अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए हमेशा दस्तावेज साथ में रखें वाहन चलाने पर हेलमेट जरूर पहने हुए रखें व कोराना से बचाव हेतु मास्क जरूर लगाकर रखें ओमिकरोन का प्रकोप आ चुका है इसलिए यह अभियान मास्क लगाने के लिए चलाया गया कोरोना की रोकथाम में जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस को सहयोग करें इस कार्यक्रम मे राकेश जावा, राजेंद्र धारू, नरेश सेन ,रामेश्वर गेहलोत ,व ट्रैफ़िक पुलिस के राम पाल, हेड कास्टेबल चतुरा राम, विरेंद्र नागौरी, मीरा, का विशेष सहयोग रहा
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें