जोधपुर01जनवरी25*पूर्व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की फोटो को एडिट कर वायरल करने पर माली समाज में आक्रोश
राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा ने दिया मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर जोधपुर को ज्ञापन
समय रहते उचित कार्रवाई नहीं हुई तो माली समाज करेगा धरना प्रदर्शन
राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रदेश महामंत्री नरसिंह गहलोत ने बताया कि जननायक गहलोत का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जायेगा। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक द्वेषता फैलाने के उद्देश्य से जिस किसी ने भी अश्लीलता पूर्वक फ़ोटो को कांट-छांट कर 36 कौम के लाडले नेता को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है जो राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा(रजि). इस नापाक हरकत की निंदा करती हैं। महासभा के बैनर तले मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नाम से ज्ञापन देकर के जिला कलेक्टर महोदय से सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा सामाजिक वैर बढ़ाने के उद्देश्य से की गई पोस्ट पर विधि अनुसार कठोर और त्वरित कार्यवाही कर सम्पूर्ण समाज को न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान माली महासभा जोधपुर ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक गहलोत, जोधपुर शहर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा अनीता परिहार, महासचिव नीरु टाक, जिला कार्यकारिणी सदस्य मदन देवड़ा, प्रकाश गहलोत केरु,जयसिंह गहलोत, रावलराम भाटी, भोमाराम माली, प्रकाश बंजारा सहित कई लोग उपस्थित थे।

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*