July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर01अगस्त*एसडीआरएफ डिप्टी कमाण्डेंट श्री गणपति महावर द्वारा जोधपुर संभाग का भ्रमण*

जोधपुर01अगस्त*एसडीआरएफ डिप्टी कमाण्डेंट श्री गणपति महावर द्वारा जोधपुर संभाग का भ्रमण*

*राज्य आपदा प्रतिसाद बल*,

जोधपुर01अगस्त*एसडीआरएफ डिप्टी कमाण्डेंट श्री गणपति महावर द्वारा जोधपुर संभाग का भ्रमण*

राज्य में वर्तमान मानसून सत्र को देखते हुए एण्डी०जी०पी० एसडीआरएफ श्री सुष्मित विश्वास आईजीपी एसडीआरएफ श्री राघवेंद्र सुहासा तथा कमाण्डेंट श्री राजकुमार गुप्ता के निर्देशन में राज्य में संभावित भारी वर्षा / बाढ़ से होने वाली आपदा की स्थिति में आपदा राहत एवं बचाव कार्यों हेतु एसडीआरएफ राज० की रेंज मुख्यालयों पर स्थित 08 कम्पनियों की 47 रेस्क्यू टीमों को 25 जिलों में दिनांक 22.06.2022 से नियोजित किया गया है। प्रत्येक रेस्क्यू टीम में 01 हैडकानि0 10 कानि0 तथा 01 कानि0चालक मय वाहन तथा आपदा उपकरणों के गठन किया गया है। प्रत्येक रेस्क्यू टीम को रेस्क्यू ऑपरेशन करने हेतु एसडीआरएफ मुख्यालय से एक एसओपी तैयार कर दी गई है जिसमें रेस्क्यू टीम के प्रस्थान से पूर्व की तैयारी, रेस्क्यू डयूटी के दौरान एवं रेस्क्यू टीम के प्रस्थान के बाद विशेष निर्देश जारी किये गये हैं। इस मानसून वर्ष में प्रत्येक रेस्क्यू टीम को 74 प्रकार के आपदा उपकरणों से सुसज्जित किया गया है।
पिछले 2-3 दिनों में जोधपुर संभाग में हुई भारी वर्षा के मध्यनजर जोधपुर संभाग में स्थित एसडीआरएफ की एफ कम्पनी के जवानों के फार्य एवं उनके मनोबल को बढाने हेतु डिप्टी कमाण्डेंट श्री गणपति महावर को बटालियन मुख्यालय जयपुर से जोधपुर भेजा गया है। जिनके द्वारा जिला जोधपुर, जालोर, पाली एवं सिरोही जिलों में तैनात रेस्क्यू टीमों का पर्यवेक्षण किया जाएगा।
एसडीआरएफ एक अति विशिष्ट एवं प्रशिक्षित बल है जिसके द्वारा वर्ष 2016 से 31 जुलाई 2022 तक कुल 932 रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 9228 जीवित व्यक्तियों को बचाया जा चुका है तथा 719 मृत व्यक्तियों को भी रेस्क्यू किया गया है। इसके अतिरिक्त 58 जीवित पशु एवं 10 मृत पशुओं को भी रेस्क्यू किया गया है।
इस मानसून सत्र में दिनांक 22.06.22 से आज दिनांक तक 25 जिलों में तैनात रेस्क्यू टीमो द्वारा कुल 48 रेस्क्यू ऑपरेशन में 42 जीवित व्यक्तियों को बचाया गया है तथा 30 मृत व्यक्तियों का रेस्क्यू किया गया है। राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत बजट राशि से एसडीआरएफ के जवानों को फ्लड रेस्क्यू, सीएसएसआर रेस्क्यू एमएफआर तथा सीबीआरएन से संबंधित नवीन आपदा मोचन उपकरण एवं वाहन कय कर उपलब्ध कराये गये है तथा देश के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण संस्थानों से विशिष्ट प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किये जाकर इनकी क्षमता संर्वधन का कार्य किया गया है।
onl कम्पनी कमाण्डर
एफ कम्पनी एस०डी०आर०एफ० जोधपुर “आपदा सेवार्थ कटिबद्धता “

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.