जोधपुर01अगस्त2023*उषा गर्ग हुई सम्मानित
लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233E_2 के प्रांत का प्रांतीय शपथ समारोह कर्मपथ व्यास ओटोडोरियम कुड़ी में संपन्न हुआ लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव की अध्यक्ष ने बताया की कार्यक्रम के मुख्यातिथि पूर्व इंटरनेशनल प्रेसिडेंट श्री नरेश अग्रवाल जी वा मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन रौशन सेठी जी थे कार्यक्रम की अध्यक्षता 2023 _24 के गवर्नर लायन डॉक्टर संजीव जैन ने की अतिथि में व्यास कॉलेज के संचालक श्री मनीष व्यास जी थे और आई पीडीजी लायन दिलीप तोषनीवाल वीडीजी प्रथम लायन श्याम सुंदर मंत्री जी पीडीजी टू लायन रामकिशोर जी गर्ग पीडीजी लायन ओ एल दवे साहब पीडीजी लायन सुशीला बोहरा पीडीजी लायन अरविन्द शर्मा,पीडीजी लायन राजेंद्र अग्रवाल लायन मंजू अग्रवाल ,पीडीजी लायन अनिल नाहर पीडीजी लायन सतीश बंसल प्रांत की प्रथम महिला डॉक्टर अलका अग्रवाल थी सभी को सेवा की शपथ दिलवाई गई कई प्रांतीय चेयरमैन क्लब के पधाधिकारी उपस्थित थे जिसमे पास्ट आरसी लायन प्रहलाद चौधरी लायन जेएम बूब लायन श्रवण राठी लायन जोधाना के जय सिंह राठौड़ पूर्व प्रांतीय सचिव लायन निशांत जैन लायन आशीष माथुर प्रांतीय कोषाध्यक्ष लायन नरेंद्र कच्छवाहा ,लायन उषा गर्ग,लायन राजेश शर्मा लायन प्रेम सिंह गहलोत लायन कुसुम गहलोत लायन निर्मल सिंह कच्छवाहा लायन कमलेश खेतानी लायन डीके अग्रवाल लायन राजकुमार जैन लायन अंजुला अग्रवाल लायन पंकज सोलंकी लायन जे पी गर्ग लायन किशन बंसल लायन विजय अग्रवाल लायन हरदीप सिंह सलूजा लायन नीता जैन लायन एमएस राजपुरोहित लायन सुधा मेहता लायन सुधा गर्ग लायन माधवी शर्मा लायन निशा धूत लायन प्रवीण लता सुमरा लायन आरके ओझा लायन सुनील जैन वीरेंद्र जैन जेड सी लायन नीतू विधानी लायन सरिता सिंह लायन शशी त्रिवेदी लायन गोपी केसवानी लायन जया सोलंकी लायन तरुण सोलंकी लायन अरविन्द रस्तोगी लायन किरण बिहानी के अलावा भी कई गण्यमान्य लायन पदाधिकारियों ने भाग लिया मास्टर ऑफ सरमनी लायन चंद्रा बूब द्वारा की गई उन्हे भी इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया गया
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*