जोधपुर आज दिनांक 26/8/ 2021 डॉक्टर एन एस हाडीकरजी की पुण्यतिथि मनाई
हिंदुस्तान सेवा दल के संस्थापक महान स्वतंत्रता सेनानी की पुण्यतिथि पर जोधपुर कांग्रेस सेवादल महामंदिर ब्लॉक मैं स्थित मेघ वाटिका महामंदिर तीसरी पोल मैं पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें पुष्पांजलि अर्पित कर देशभक्ति के नारे लगाए गए सोहनलाल गरवा ने बताया कि आज पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी माधो सिंह गहलोत, हस्तीमल चावड़ा, बी एस राठौड़,अब्दुल क़य्यूम क़ुरैशी, चेतन चौहान, सुधीर सांवरिया, नेमीचंद केनिया ,पूनम सिंह, घासीराम, राजेश खींची, धर्माराम, मिथुन, दीपाराम, अब्दुल रज्जाक घोषी, हिमांशु नरेंद्र खींची ,नीरज खींची, सलमान मेहर, उपस्थित रहे
More Stories
कानपुर नगर27दिसम्बर24*अधेड़ किसान का रक्तरंजित शव घर के बाहर मिला: मुकदमा दर्ज
कानपुर नगर27दिसम्बर24*NDA में छात्र ने राष्ट्रीय स्तर पर 489वां स्थान हासिल किया
भागलपुर27दिसम्बर24*रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया