✍️✍️ब्रेकिंग न्यूज
जालौन20मई*नियामतपुर क्षेत्र जुआ के खेल से अब सुर्खियों में लगाई जाती है हार जीत की बाजी*
*नियामतपुर चौकी के नाक के नीचे चलता है बेअधम जुआ का खेल*
*नियामतपुर चौकी के आशीर्वाद से आज कल फल फूल रहा जुआ का खेल*
*इस खेल को खिलाने के लिए कब तब अपनी नजर से नजर अंदाज करोगे साहब*
*आखिरकार नवजवान लड़को के भविष्य के लिए जुआ बन रहा काल इसका जिम्मेदार कौन*
*आपको बता दे नियामतपुर चौकी के आस पास आड़ में आज कल जुआ का खेल खूब अच्छी तरह से चौकी की फुलवारी में फल फूल रहा है लेकिन चौकी के बड़े वाले साहब का ध्यान बिल्कुल भी उस जुआ के फड पर नहीं है क्यो की गर्मी बहुत पड रही है साहब को गर्मी में हवेली से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं पड़ती वैसे भी साहब का आशीर्वाद तो बराबर है खेल खेलने वालो पर जब सैया भए कोतवाल तो डर काहेका इसी क्रम में अब अपना अध्ध्याय शुरू करते है नियामतपुर चौकी के बड़े साहब बहुत सरल स्वभाव के है साहब को ये पता भी नहीं चलता कि कहा क्या चल रहा है क्योंकि साहब तो पानी को पप्पा बोलते है तो भला कैसे पता होगा जहां जो चल रहा है चलने दो कोई तकलीफ़ की बात नहीं है हमको बस पूजा और प्रसाद के लिए इस मंदिर में दान कर जाओ फिर निस्फिकर होकर खूब अपने खेल को सजाओ कोई रोकने वाला नहीं है अगर हम देख भी लेंगे तो देखकर भी अनजान बन जायेगे इसमें चिंता का कोई विषय नहीं है और हा एक बात और बता दे नवजवानों की तो जिंदगी ही सम्हल जाएगी इस खेल को खेलकर घर उजड़ जाए तो उजड़ जाने दो कोई फर्क नहीं पड़ता बस हमारा जीवन एसो आराम से कटने दो फिर हमको क्या करना अपना काम बनता भाड़ में जाए जनता फिलहाल इतने अच्छे नेक काम करने वाले नियामतपुर की चौकी के पुजारियों को योगी जी की सरकार की तरफ से राष्ट्रीय पुरूस्कार से सम्मानित करना चाहिए जो ईमानदारी से चौकी में बैठकर चौबीस घंटे पूजा करते हैं बोलिए राम राज्य वाली सरकार की जय*
*जय हिन्द जय भारत*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*
*मो*7800529165*
More Stories
कानपुर देहात21जुलाई25*कस्बा रुरा में डीएफसी व रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया गया जागरूक
गाजीपुर21जुलाई25*स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में विदाई समारोह का आयोजन
लखनऊ21जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सोमवार, 21 जुलाई 2025 के मुख्य सामाचार