जालौन17मई*गांव के 2 लोगों के खिलाफ पीड़िता ने दी तहरीर*
*चुर्खी थाना क्षेत्र ग्राम बाबई निवासनी गुड्डी देवी पत्नी गोरेलाल ने बताया कि उनके पति घर में नही है वो बहार गये है तभी मेरे देवर दशरथ व पप्पू पुत्र रामेशवर कंचन पत्नी दशरथ आये और मुझे गन्दी गन्दी गालियां देने लगे जब मैने उनका विरोध किया तो मुझे मेरे बाल पकड़कर मारने लगे।और कहा कि अगर तुमने किसी से बात की या किसी से बोली तो में तुम्हें कुल्हाड़ी से काट देगे।इन लोगों ने शराब के नशे में मुझे प्रताड़ित किया मेरे पति घर पर नही है जब मैने कल दिनांक 15.5.2022 को 112 पर सूचना दी थी फिर गाड़ी जाने के बाद कहा देखते हैं कि पुलिस कब तक बचाती है अगर शिकायत पुलिस की तो में बताऊंगा जान से मारने की धमकियां दी।पीड़िता ने चुर्खी थाना पहुँचकर थाना प्रभारी को दी लिखित तहरीर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने महिला की शिकायत को गम्भीरता से देखा और आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।*
*रिपोर्ट,,,जीवन यादव सैफई बुलेटिंन ब्यूरो जालौन**गांव के 2 लोगों के खिलाफ पीड़िता ने दी तहरीर*
*चुर्खी थाना क्षेत्र ग्राम बाबई निवासनी गुड्डी देवी पत्नी गोरेलाल ने बताया कि उनके पति घर में नही है वो बहार गये है तभी मेरे देवर दशरथ व पप्पू पुत्र रामेशवर कंचन पत्नी दशरथ आये और मुझे गन्दी गन्दी गालियां देने लगे जब मैने उनका विरोध किया तो मुझे मेरे बाल पकड़कर मारने लगे।और कहा कि अगर तुमने किसी से बात की या किसी से बोली तो में तुम्हें कुल्हाड़ी से काट देगे।इन लोगों ने शराब के नशे में मुझे प्रताड़ित किया मेरे पति घर पर नही है जब मैने कल दिनांक 15.5.2022 को 112 पर सूचना दी थी फिर गाड़ी जाने के बाद कहा देखते हैं कि पुलिस कब तक बचाती है अगर शिकायत पुलिस की तो में बताऊंगा जान से मारने की धमकियां दी।पीड़िता ने चुर्खी थाना पहुँचकर थाना प्रभारी को दी लिखित तहरीर थाना प्रभारी जीतेंद्र सिंह ने महिला की शिकायत को गम्भीरता से देखा और आरोपियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया।*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️
 
 
 
 

 
                   
                   
                  
More Stories
पूर्णिया बिहार31अक्टूबर25* पूर्णिया जिले की सभी सात सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है/ जितेंद्र यादव
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की150 वीं जयंती पर कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया
नई दिल्ली31अक्टूबर25* दोपहर तक विश्व एवं भारत की प्रमुख सुर्खियाँ 🌍*