January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन13अप्रैल22*थाना चौकी कोतवाली व एक बाबू से सीटिंग बनाकर लगाते है लोकेशन माफिया रात भर राजस्व विभाग को लाखो का चूना*

जालौन13अप्रैल22*थाना चौकी कोतवाली व एक बाबू से सीटिंग बनाकर लगाते है लोकेशन माफिया रात भर राजस्व विभाग को लाखो का चूना*

जालौन13अप्रैल22*थाना चौकी कोतवाली व एक बाबू से सीटिंग बनाकर लगाते है लोकेशन माफिया रात भर राजस्व विभाग को लाखो का चूना*

*उरई* : *मौरंग लदे ओवरलोड ट्रकों को जालौन में ही लग्जरी गाड़ियों में बैठकर लोकेशन माफिया हाईजेक कर लेते हैं*। *हालत यह कि अधिकारियों से सीधे सेटिंग कर रात भर ट्रकों को निकालने का काम किया जाता है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक अधिकारी को एक रात का अच्छा खासा नज़राना दिया जाता है। लग्जरी गाड़ी में बैठे लोकेशन* *माफिया अपनी उंगलियों में काम कराते नजर आते हैं। रात के समय जब सभी लोग सो जाते हैं तब* *लग्जरी गाड़ी में बैठे लोग अपना मायाजाल फैलाते हैं और जुटे जाते हैं एक बाबू ने नाम न छपाने पर बताया गया है की रुपयों की लूट में। इसमें खनिज* *विभाग का एक संविदा पर तैनात बाबू भी उनकी मदद करता है। क्योंकि वह किसी भी अधिकारी के निकलने की उन्हें लोकेशन दे देता है या फिर वह* *अधिकारी का माइंड डायवर्ट कर देता है जिससे अधिकारी जालौन तक नहीं पहुंच पाते हैं। इससे लग्जरी गदियोत में बैठे लोकेशन दाता* *कुठौंद से औरैया के लिए इन ट्रकों को निकलवा देते हैं। अगर कोई आता दिखता है तो राजपूत ढाबा पर सभी ट्रकों को खड़ाकर आने* *वाले को भी नजराना पेश कर चलता कर दिया जाता है। इसके बाद भी इन लोकेशन देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है जिससे यह लग अधिकारियों की गोपनीयता* *भी भंग करने में लगे हैं। जिससे डेली का राजस्व विभाग को लाखो का नुकसान हो रहा है पूर्व में रहे जिले के एसपी यशवीर सिंह ने* *लोकेशन माफियाओं के हटकंडे नाकाम कर दिए थे लेकिन फिर अब लोकेशन माफियाओं का खेल चरम सीमा पर चल रहा है*

*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️