जयपुर27दिसम्बर23*सांस्कृतिक संध्या में ‘वासुदेवः सर्वम्’ भक्ति भाव की छटा देखने को मिली।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
झलकियाँ
द एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज द्वारा संचालित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, प्रतापनगर के विद्यालय प्रांगण में आयोजित 15वाँ वार्षिकोत्सव ‘वासुदेवः सर्वम् अति उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया, जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध संगीतमयी नृत्य प्रस्तुतियों व जीवन में प्रभुभक्ति व सेवा के महत्त्व पर आधारित नाट्य मंचन द्वारा मानव-जीवन को भैतिकता और स्वार्थभाव से मुक्त होने का संदेश दिया। सभी प्रस्तुतियों ने आमंत्रित अतिथिजन व अन्य सभी गणमान्यजन का मन मोह लिया। समारोह में विविध क्षेत्रों में अग्रणी रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में भाजपा की कर्मठ कार्यकर्त्री श्रीमती दीप्ति किरण जी माहेश्वरी, विधायक, राजस्थान विधानसभा ने मुख्य अतिथि पद को तथा श्रीमान् राधा कृष्ण जी कोगटा, प्रसिद्ध व्यवसायी ने विशिष्ट अतिथि पद को अलंकृत कर कार्यक्रम की शोभा में श्री वृद्धि की। द एज्यूकेशन कमेटी ऑव् दी माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्री केदारमल जी भाला ने आगन्तुक अतिथिगण के लिए स्वागतोद्गार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को सकारात्मकता के साथ बढ़ने की प्रेरणा दी।
महासचिव शिक्षा श्री मधुसूदन जी बिहानी ने शिक्षा समिति की विविध गतिविधियों से अवगत कराते हुए सभी छात्र – छात्राओं को नित्य आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा दी। सत्र 2023 में विद्यालय ने जिन उन्नत लक्ष्यों को प्राप्त किया तथा विद्यार्थियों ने विविध गतिविधियों में उन्नत स्थान प्राप्त करके अपने आपको आगे ले जाने का जो प्रशंसनीय कार्य किया, उससे संबंधित संपूर्ण वार्षिक प्रतिवेदन विद्यालय प्रधानाचार्या श्री मती रीटा भार्गव ने प्रस्तुत किया। समारोह में सादर आमंत्रित मुख्य अतिथि श्रीमती दीप्ति किरण जी माहेश्वरी ने जहाँ एक ओर विद्यार्थियों की क्रियाशीलता व अपार उत्साह की विशेष तारीफ की व नित्य जीवन लक्ष्यों को प्राप्त करते हुए अपने हृदय को देश सेवा के संकल्पों से भरने हेतु प्रेरित किया, वहीं दूसरी ओर विशिष्ट अतिथि श्रीमान् राधा कृष्ण जी कोगटा ने जीवन में निरंतर संघर्ष के महत्त्व को बताकर विद्यार्थियों के प्रति अपने प्रभावी दायित्व निर्वहन हेतु एमपीएस प्रतापनगर की विशेष सराहना की। विद्यालय के मानद सचिव सीए गणेश जी बांगड़ ने विद्यालय के उन्नति पूर्ण 15 वर्षों की विविध गतिविधियों का उल्लेख करते हुए विद्यालय के आगामी विज़न पर अपने विचारों से अतिथिजन को अवगत कराया।
वार्षिकोत्सव की सुसज्जित संध्या में विद्यालय पताका को उन्नत बनाने वाले वे विद्यार्थी जो JEE-AD, NEET, CLAT, CAT, CUET, CA, CMA जैसी चयन परीक्षाओं में चयनित हुए एवं राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर पर जिन्होंने अपनी खेल प्रतिभा दिखाकर विद्यालय का मान बढ़ाया, उन्हें सम्मानित किया गया तथा विद्यालय स्तर पर अनेक गतिविधियों में जो अग्रणी रहे ऐसे विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया गया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने वासुदेवः सर्वम्’ सांस्कृतिक संध्या में भक्ति संगीत की मनोहर प्रस्तुतियों के साथ विविध पौराणिक प्रसंगों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के विराटतम स्वरूप व उनके भक्त श्रेष्ठों के जीवन को गीत-संगीत-नृत्य व संवादों की अदायगीपूर्वक नाट्य मंचन द्वारा प्रस्तुत किया, उसने सभी अतिथिजन के हृदय को संगीत के भावों से परिपूर्ण कर दिया। कार्यक्रम समाप्ति पर विद्यालय के भवनमंत्री श्री अजय जी सारड़ा ने आमंत्रित अतिथियों के प्रति पधारे गणमान्यजन के प्रति व अभिभावकगण के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया।

More Stories
नई दिल्ली 17/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
लखनऊ 17/11/25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश कि कुछ खास खबरे शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….
कानपुर देहात 17 नवंबर 2025**पिछड़े वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियां सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन*