जयपुर24दिसम्बर24*एस. वी. पब्लिक स्कूल में मेले की धूम
एस. वी. पब्लिक स्कूल में वार्षिक मेले (फन फिएस्टा) का आयोजन किया गया । इस अवसर पर सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के अध्यक्ष श्री कमल वासवानी जी, सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी एवं मीरा गर्ल्स कॉलेज के सचिव श्री वाशदेव थावानी जी, साधु वासवानी पब्लिक स्कूल के सचिव डॉ कमलेश कुमार खिलनानी जी , सेंट मीरा ब्रदरहुड सोसायटी के फाइनेंस सचिव श्री रमेश गुरसहानी जी, स्कूल के एकेडमिक एडवाइजर डॉ प्रोफेसर मुरली रायसिंघानी जी एवं तीनों संस्थानों की प्राचार्या उपस्थित रहे । प्रबंध समिति के सदस्यों ने रिबन काटकर मेले का उद्घाटन किया । रंग-बिरंगे गुब्बारों को उड़ान देकर मेले का शुभारंभ किया गया ।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस फन फिएस्टा में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए थे, जिनमें खाने-पीने के स्टॉल से लेकर खेलों के स्टॉल तक शामिल थे।
खाने-पीने के स्टॉल पर बच्चों को पाव भाजी, पानी पुरी, चाऊमीन, वडा पाव, इडली सांभर, भेलपुरी और आइस क्रीम जैसे विभिन्न विकल्प मिले। बच्चों ने इन विकल्पों का भरपूर आनंद लिया।
दूसरी ओर खेलों के स्टॉल पर बच्चों ने सेवन अप सेवन डाउन, ट्राय योर लक जैसे खेलों का आनंद लिया। कंप्यूटर पर रेसिंग गेम और शूटिंग गेम का बच्चों ने लुत्फ उठाया। खेलों की स्टॉल पर बच्चों की भीड़ और जोश देखते ही बनता था । मेले का मुख्य आकर्षण सेल्फी कॉर्नर और टैटू स्टॉल था। बच्चों ने इन स्टॉल पर अपनी तस्वीरें खिंचवाईं और अपने हाथों पर टैटू बनवाए। इसके अलावा, बच्चों ने डांस फ्लोर पर जमकर मस्ती की। उन्होंने अपने पसंदीदा गानों पर नाचकर अपनी खुशी का इज़हार किया। विद्यालय प्रिंसिपल अल्पा मालविया ने सभी को क्रिसमस और नव वर्ष की शुभकामनाएं दी

More Stories
अयोध्या 3सितम्बर 25**सपा ने निषाद समाज को जो दिया उसे भाजपा ने कर दिया खत्म -लौटनराम निषाद*
लखनऊ 03सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर*सुबह की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
नई दिल्ली*बुधवार, 03 दिसम्बर 2025 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर मुख्य समाचार*