जयपुर21सितम्बर23*राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त किया एक लाख रुपए का पुरस्का
एमपीएस इंटरनेशनल के छात्र अविश अग्रवाल ने राष्ट्र स्तरीय क्राफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपए की राशि प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।फेवी क्रिएट द्वारा विज्ञान थीम पर आधारित यह प्रतियोगिता दो वर्गों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई थी। अविश ने 5 से 8 आयु वर्ग में भाग लिया। विद्यालय सचिव श्री दीपक सारडा ने अविश की उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि उसने विज्ञान ,कला और दूरदर्शिता के अनूठे मिश्रण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए बहुत ही सुंदर मॉडल बनाया है। प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने अविश को शुभकामनाएँ दी और कहा कि उसने अपनी रचनात्मकता और कल्पना के सहारे विज्ञान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को अभिव्यक्त किया है।
More Stories
प्रयागराज16अगस्त25* 40 करोड़ का हनुमान मंदिर कॉरिडोर पहली ही बाढ़ में बहा….*
लखनऊ16अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा16अगस्त25*योगी सरकार का मथुरा पर विशेष फोकस: 8 वर्षों में 38 बार पहुंचे सीएम योगी*