ब्रेकिंग न्यूज ✍️
जयपुर16जनवरी25*अपहरण फिरौती मामले में एक युवती के साथ 02 गैंग मेम्बरों को गिरफ्तार किया।
जयपुर मे बिजनेसमैन को हनीट्रैप में फंसाकर अपहरण और 25 लाख रुपए फिरौती वसूलने के मामले में रामनगरिया थाना पुलिस ने 25 वर्ष की युवती रवीना मीणा के साथ गैंग मेंबर दीपक व जीतराम को गिरफ्तार किया है।
पहले दोस्ती, फिर मिलने बुलाया…
पीड़ित ने बताया कि चार महीने पहले उसकी रवीना से पहचान हुई थी, जो बाद में दोस्ती में बदल गई। 23 दिसंबर को युवती ने उसे जगतपुरा पुलिया के नीचे मिलने बुलाया। युवती के साथ कार में बैठकर आगरा रोड की ओर गए। लौटते समय युवती ने साथी को लोकेशन भेजी और आरोप लगाया की उसके साथ गंदा काम हुआ है। थोड़ी देर मे लड़की के दोस्त आ गए और उसे उठा ले गए। 25 लाख मे सौदा होने के बाद कारोबारी को रिहाई मिली।
More Stories
दिल्ली13मार्च25*दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षित ड्राइविंग हेतु किया लोगों को जागरुक।
मथुरा 13 मार्च 2025गिलट आभूषण व्यवसायी समिति मथुरा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन।
मथुरा 13 मार्च 2025*पुलिस प्रशासन का पैदल गश्त*