जयपुर11अक्टूबर25*डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान द्वारा रिदमिक कथक कार्यशाला का आयोजन*
जयपुर*एमपीएस इंटरनेशनल में राष्ट्रीय स्तर पर युवा कला प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने तथा उच्च स्तरीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से डेल्फिक काउंसिल ऑफ़ राजस्थान द्वारा रिदमिक कथक कार्यशाला का आयोजन किया गया। सुप्रसिद्ध कथक प्रशिक्षिका मनीषा गुलियानी ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि आईएएस ऑफिसर नेहा गिरि, प्रख्यात अभिनेता व फिल्म मेकर राहुल सूद, एडिशनल कमिश्नर जीएसटी कीर्ति शर्मा, विद्यालय सचिव राधामोहन कचोलिया, भवन मंत्री गोविंद मालपानी, एमएमसी मेंबर्स कविता फोफालिया व सपना मालपानी तथा प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा की उपस्थिति में एमपीएस इंटरनेशनल डेल्फिक क्लब के विद्यार्थियों को कथक के दौरान होने वाले हस्त संचालन, पद संचालन, विशेष मुद्राएँ आदि के बारे में विशेष जानकारी दी। प्रशिक्षिका की शिष्या कृष्णेशी शर्मा और धृति मणि त्रिपाठी ने राग भूपाली में गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित गणेश वंदना ‘गाइये गणपति जग वंदन’ पर कथक नृत्य प्रस्तुति दी
जिसमें नृत्य व अभिनय के माध्यम से कथक की कई विशेष मुद्राओं व भगवान गणेश के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाने का प्रयास किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने वक्तव्य में कहा कि कथक सिर्फ एक डांस फॉर्म ही नहीं बल्कि भावों को व्यक्त करने का एक जीवंत एवं सशक्त माध्यम है। साथ ही विद्यार्थियों के करियर को मजबूत नींव प्रदान करने के लिए एमपीएस इंटरनेशनल द्वारा उठाए गए इस कदम को प्रशंसनीय बताया।
More Stories
मथुरा 15 अक्टूबर 25 *यातायात अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही का विवरण ।*
मथुरा 15 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 20 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*
मथुरा15अक्टूबर25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से 18 क्वार्टर अवैध देशी शराब बरामद ।*