जयपुर09मई23*रियल लाइफ बेस्ड फिल्म “अब दिल्ली दूर नहीं” 12 मई को देश भर के सिनेमा घरों में रिलीज़ होगी
फ़िल्म के हीरो और फ़िल्म के सूत्रधार सक्सेस गुरु ए के मिश्रा इस फ़िल्म और इसके बारे में जानकारी देने के लिए मीडिया से रूबरू होंगे ।
इस फिल्म का नॉलेज पार्टनर है देश का प्रसिद्ध संस्थान चाणक्य आईएएस एकेडमी है।
मुफलिसी से संघर्ष कर आईएएस बनने तक के सफर की कहानी को इसमें शामिल किया गया है
कमल चंद्रा की इस फिल्म में बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता झारखंड के इमरान जाहिद व श्रुति सोढ़ी ने मुख्य भूमिका निभाई है ।
चाणक्य आईएएस एकेडमी के छात्र छात्राओं से भी अभिनेता और ए के मिश्रा सर रूबरू होंगे ।
संवाददाता सम्मेलन का समय दोपहर 12 बजे दिनांक 9 मई ( मंगलवार) – स्थान चाणक्य आईएएस एकेडमी रखा गया है।
स्थान :- चाणक्य आईएएस एकेडमी
तारीख़ – 9 मई 2023
दोपहर 12 बजे
ललित शर्मा
मोबाइल नंबर 9829233334

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।