जयपुर08मार्च24*मिस्टर एंड मिस ग्लैमर आफ राजस्थान 2024 सीजन 3 का शेशे सेरेमनी इवेंट हुआ।
जयपुर से ब्रजेश पाठक की रिपोर्ट यूपीआजतक।
जयपुर मे 6 मार्च बुधवार को होटल महादेव विला में हुआ मिस्टर एंड मिस ग्लैमर आफ राजस्थान 2024 सीजन 3 का शेशे सेरेमनी इवेंट।
जहाँ टॉप 13 कंटेस्टेंटस का शेशे पहनाकर किया गया स्वागत।
जयपुर,कोटा,अलवर,अजमेर, और राजस्थान के ओर भी अन्य शहरों से सेलेक्ट होकर ग्लैमर ऑफ राजस्थान 2024 सीजन 3 के टॉप 13 मे बनायी मेल और फीमेल ने अपनी जगह।
इस शेशे सेरेमनी में ब्यूटी ऑफ इंडिया 2023 की मिस एंड मिसेज दोनों विनर कोमल हरप्लानी और गुनगुन सिंह भी शामिल रही, साथ ही ब्यूटी ऑफ इंडिया 2023 के और भी टाइटल विनर सेकंड रनर अप मिस चित्रा मारोठिया, फर्स्ट रनर अप श्रीमती रेणु माथुर, सेकंड रनर अप श्रीमती देवयानी शर्मा, क्यूट फेस श्रीमती ममता शर्मा, बेस्ट क्रिएटिविटी श्रीमती मनीषा सिंह भी देखने को मिले और सभी के हाथों से टॉप 13 कंटेस्टेंट्स को शैशे पहनाकर किया उनका वेलकम।
डिजाइनर शालू मेहरा, और वूमेन ऑफ द ईयर 2021 की रनर अप आकांक्षा नेगी, ब्यूटी ऑफ इंडिया की फाउंडर ज्योति नागर और मेघा मॉडल मेकर के हेड मैनेजर राजीव जांगिड़ टीम मेंम्बर दिलकेश प्रजापत और पत्रकार श्री बृजेश पाठक, मिस्टर मनोज और शेशे सेरेमनी वेन्यू पार्टनर श्री राजेश भी शामिल रहे।
मेगा मॉडल मेकर के डायरेक्ट एंड फाउंडर ग्लैमर ऑफ राजस्थान शो ऑर्गेनाइजर एंड ब्यूटी ऑफ़ इंडिया डायरेक्टर मास्टर विक्की ने बताया कि यह टॉप 13 को लेकर शेशे सेरेमनी इवेंट आयोजित किया गया है और इसके बाद कुछ ही दिनों में हम क्राउन सेरेमनी का भी इवेंट आयोजित करेंगे और उसके बाद फिर बहुत ही जल्द 18 मार्च सोमवार ग्लैमर आफ राजस्थान 2024 सीजन 3 का ग्रांड फिनाले किया जाएगा।
More Stories
पूर्णिया बिहार16अगस्त25*पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुश्री स्वीटी सहरावत धमदाहा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया
पूर्णिया बिहार 16 अगस्त25*17 अगस्त को अमौर असेंबली में जान सुराज पार्टी का विशाल आम सभा –शहाबुजज जमा
रोहतास16अगस्त25* राजस्व महाभियान की शुरुआत, जमीन मालिकों को सौंपे पर्चे*