जयपुर06सितम्बर2023*एम पी एस इंटरनेशनल में शिक्षक दिवस का आयोजन
महान शिक्षक और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का आरंभ मनमोहक गुरु वंदना नृत्य से हुआ । विद्यार्थियों ने काव्य पाठ, गीत और अपने मन के भावों द्वारा शिक्षकों के प्रति अपनी संवेदनाओं को व्यक्त किया। विद्यालय सचिव श्री दीपक सारडा और प्राचार्या श्रीमती अर्चना सिंह ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि शिक्षक किसी भी विद्यालय की पहचान और बच्चों के चरित्र निर्माण का सूत्रधार होते हैं। वर्तमान परिस्थितियों की आवश्यकता के अनुसार वे विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों का विकास करते हुए उनके चरित्र निर्माण में विशेष भूमिका निभाकर उन्हें एक सभ्य नागरिक बनाने में अपना योगदान दें। उप- प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने कहा कि विद्यालय और विद्यार्थियों के विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखकर एक साथ आगे बढ़ना है। प्राचार्या , उप-प्राचार्या व शिक्षकों ने केक काटकर टीचर्स डे सेलिब्रेट किया।
More Stories
कौशाम्बी29सितम्बर25*अझुवा हाईवे का कट बंद कर दिए जाने से दशहरा मेला की दिक्कत को देखते हुए अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
नई दिल्ली29सितम्बर25*AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने भारत-पाकिस्तान मैच से हुई कमाई पर बड़ा सवाल उठाया है।
नई दिल्ली29सितम्बर25*बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए 21 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि की घोषणा की है