जयपुर01सितम्बर24*मोनिका शर्मा और ईशा कोहली ने जीता स्टेकवाक मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,2024 का खिताब*
जयपुर: डे नाइट मोशन और पिक्चर द्वारा होटल वी वन प्राइड जयपुर में आयोजित किए गए ब्यूटी पेजेंट स्टेकवाक मिस और मिसेज इंडिया इंटरनेशनल,2024 का खिताब मिसेज केटेगरी मै मोनिका शर्मा ने जीता जबकि मिस केटेगरी मै ईशा कोहली ने जीता ,मिस केटेगरी में फर्स्ट रनर उप नेहा दयीया, सेकंड रनर उप प्रियांशी चौकसे, थर्ड रनर उप अक्षरा सिंह,बेस्ट वाक खुशी जांगिड़, बेस्ट आइ सहनाज खान, जबकि मिसेज केटेगरी मै फर्स्ट रनर उप पूजा शर्मा, सेकंड रनर उप अर्चना यादव, थर्ड रनर उप भारती सोनी बनी आयोजक पीयूष शर्मा ने बताया कि प्रतिभागियों का मेकअप टोटल मेक ओवर सलून द्वारा किया गया, जबकि निवारा अकादमी, राम सुनीता मीना डिजाइनर लहंगा और तृप्ति विजय की ड्रेस पहन कर मॉडल ने वाक की ,कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर सुनीता मीना रहीं,
More Stories
कानपुर नगर17अक्टूबर25*पंच पर्व से पहले पनकी पुलिस ने मुख्य बाजार में पैदल गस्त,कर व्यापारियों से की वार्ता*
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..