जयपुर, राजस्थान12/11/2025*कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा
जयपुर *कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने वोट चोरी के मुद्दे पर कहा, “…हमें सोचना होगा कि आखिर वोट चोरी क्या है? किसी भी रूप में जो निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए वो ना हों… वोटर लिस्ट पारदर्शी हो, मतदान पारदर्शी हो, EVM में छेड़ छाड़ ना हो। ये तमाम बातें आती हैं वोट चोरी के मुद्दे के अंतर्गत आती हैं… हरियाणा में क्या हुआ वो सब जानते हैं और महाराष्ट्र में तो उन्होंने खुद अपनी पोल खोल दी। हरियाणा में हार जीत का अंदर कम था… लेकिन महाराष्ट्र चुनाव में कांग्रेस, शिवसेना और NCP जो वहां मजबूत पार्टियां थीं वो लोकसभा चुनाव के तीन महीनें बाद ही वहां से गायब हो गईं… अगर राहुल गांधी कहते हैं कि आप(चुनाव आयोग) हमें लिस्ट और आंकड़े दे दीजिए। हम पता कर लेंगे कि कहां-कहां डबल मतदाता हैं लेकिन आप उसके लिए तैयार नहीं है… हमें लोकतंत्र को बचाना है… जनता को और हर किसी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगे आना चाहिए…”

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..