जम्मू24मार्च2025*सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने किसानों से मुलाकात की।
जम्मू से दिनेश सिंह की रिपोर्ट यूपीआजतक न्यूज़
जम्मू*नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेन्द्र यादव ने आज जम्मू कश्मीर के सांबा जिला की चमलियल बॉर्डर आउटर पोस्ट (बी ओ पी) पहुंचकर सीमा सुरक्षा बल (सी सु ब) की 101 वाहिनी के जवानों और सीमावर्ती किसानों से मुलाक़ात की। बाबा चमालियाल की समाधि पर पहुंचकर शक्कर (मिट्टी) मुट्ठी में ली। लाइन ऑफ कंट्रोल पर बी एस एफ की पेट्रोलिंग को देखा। योगेन्द्र यादव के साथ एन डी एफ एफ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा, एन डी एल एफ के प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल चौहान, राज्य सचिव कुमारी चौहान, विश्व यादव परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्ष Jahal अहीर, अनामिका कुशवाह एवं मानसी चौहान साथ में रहे। योगेन्द्र यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष नेशनल डेमोक्रेटिक पीपुल्स फ्रंट (एन डी पी एफ)

More Stories
लखनऊ30अक्टूबर25*लाला जुगल किशोर की 300 करोड़ की संपत्ति जब्त*
अयोध्या30अक्टूबर25*एसपी ग्रामीण ने खुद बढ़कर व्हीलचेयर से कराया मार्ग पार,श्रद्धालुओं ने सराहा पुलिस की सेवा भावना*
नई दिल्ली30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*