जम्मू कश्मीर30जुलाई*ड्यूटी के दौरान अचानक ग्रेनेड फटने से भारतीय सेना के कैप्टन आनंद कुमार और नायब सूबेदार भगवान सिंह शहीद हो गए
दुःखद समाचार:-??????
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर इलाके के लाइन ऑफ कंट्रोल में ड्यूटी के दौरान अचानक ग्रेनेड फटने से भारतीय सेना के कैप्टन आनंद कुमार और नायब सूबेदार भगवान सिंह शहीद हो गए I
कैप्टन आनंद कुमार बिहार के खगारिया जिले के रहने वाले थे और दो भाइयों में सबसे बड़े थे I उनके पिता मधुकर सिंह भी बिहार पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है और उन्हें अपने बेटे की शहादत पर गर्व है I
जबकि नायब सूबेदार भगवान सिंह उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के रहने वाले थे I वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए I जैसे ही शहीद होने की खबर दोनों परिवारों को मिली उनके घरों में कोहराम मच गया I
??????????
भगवान शहीद आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दे और परिवार को इस दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे I
??जय हिंद ?जय भारत ??
??????????????????????????????
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा