जम्मू कश्मीर २४ दिसम्बर २०२४* नकाब नहीं हटाऊंगी’, जब बुर्का पहनकर केस लड़ने आई वकील, कोर्ट ने कहा- ऐसे पहनावे की अनुमति नहीं
* जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख हाईकोर्ट की श्रीनगर खंडपीठ में महिला वकील बुर्का पहनकर एक मामले में पैरवी करने पहुंच गईं।
* इस पर हाईकोर्ट ने आपत्ति जताई और उसे अपनी पहचान उजागर करने के लिए कहा।
उससे कहा गया कि वह अपने चेहरे से बुर्का हटाए, लेकिन महिला वकील ने ऐसा करने से मना किया और जोर देकर दलील दी कि इस तरह के परिधान में अदालत में पेश होना उसका मौलिक अधिकार है।
कोर्ट ने महिला वकीलों को शिष्टाचार बनाए रखने को कहा।
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा